बीकानेर। जिले में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की पहल पर एक दिन में 100 संयुक्त देयता समूहों को वित्तपोषित कर नया अध्याय जोडा गया है. इस वित्तपोषण के माध्यम से सभी किसानों को जोडने का लक्ष्य रखा गया है. नाबार्ड बीकानेर तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इस दिशा में पहले लगभग 1000 से 1500 किसानों को चिन्हित किया गया था जिसमें जिले के सभी ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया था कि संयुक्त देयता समूहों को प्राथमिकता के साथ ऋण वितरण करने हेतु अग्रिम कार्रवाई की जावेगी. इस दिशा में लगभग सभी पंचायत समितियों में जिला प्रशासन, नाबार्ड तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा बैठकों का आयोजन किया गया था तथा बैठको के माध्यम से संयुक्त देयता समूहा के गठन के लिए गहन अभियान चलाकर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से संबद्व सभी 100 संयुक्त देयता समूहों को एक दिन में ऋण वितरण का कार्य किया गया है जो कि अभी तक के सभी ऋण वितरण आयोजनो में श्रेष्ठ है. इस अवसर पर उपस्थित किसान सदस्यों के माध्यम से पत्रिका के हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा सभी किसानों को पौधो को संचित करने की जिम्मेवारी देते हुए नाबार्ड सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश ताम्बिया तथा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ललित मोदी द्वारा बताया गया कि संयुक्त देयता समूह भारत सरकार तथा नाबार्ड की अग्रणी योजना है जिसमें किसानों को समूह बनाकर न्यूनतम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. नाबार्ड के इन प्रयासों के माध्यम से किसानों को आजीविका अर्जन के लिए अवसर तलाशने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कृषि तथा कृषि से जुडी गतिविधयों के लिए सुलभ ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा सभी ऋणी सदस्यों का आभार जताते हुए ज्यादा से ज्यादा संयुक्त देयता समूहों को समबद्व ऋण उपलबध करवाने के अपने अभियान को और आगे ले जाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment