NATIONAL NEWS

कुएं में मिला था 5 साल का मासूम, गिरफ्तारी नहीं:आक्रोशित पिता भूख हड़ताल पर; कल बाजार बंद करने का आह्वान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कुएं में मिला था 5 साल का मासूम, गिरफ्तारी नहीं:आक्रोशित पिता भूख हड़ताल पर; कल बाजार बंद करने का आह्वान

जालोर जिला कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवार को धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। जालोर से बाड़मेर रोड पर 13 किलोमीटर दूर बिशनगढ़ थाना इलाके के मूंडी गांव के 5 साल के मासूम का शव कुएं में मिला था। पुलिस 40 दिन बाद भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में बच्चे के पिता विक्रम सिंह व एक अन्य धरने पर बैठे हैं।

गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने भूख हड़ताल की। शुक्रवार को जालोर बंद का आह्वान किया गया है। जालोर मार्केट एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए शनिवार को मार्केट बंद रखने का ऐलान भी कर दिया है।

मृतक के पिता विक्रमसिंह व उत्तमसिंह बैंठे भूख हड़ताल पर

मृतक के पिता विक्रमसिंह व उत्तमसिंह बैंठे भूख हड़ताल पर

40 दिन से पुलिस खाली हाथ

विक्रम सिंह ने बताया- इस घटना को 40 दिन हो गए हैं। बिशनगढ़ थाना पुलिस अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हम तीन दिन से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं। लेकिन गुरुवार को तीसरे दिन भी प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं दिया गया। ऐसे में गुरुवार को मैंने और मेरे दोस्त उत्तम सिंह ने भूख हड़ताल शुरू कर दी।

इस मामले में हमने सामाजिक संगठनों से भी समर्थन मांगा है। द जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जालम सिंह ने हमें समर्थन देते हुए 29 दिसंबर को जालोर मार्केट बंद करने का ऐलान किया है।

परिजनों को शक है कि 5 साल के भगवत को कोई बहलाकर ले गया और कुएं में फेंककर मर्डर कर दिया।

परिजनों को शक है कि 5 साल के भगवत को कोई बहलाकर ले गया और कुएं में फेंककर मर्डर कर दिया।

भगवत की मौत की जांच की मांग

बच्चे के ताऊ हनुमान सिंह ने बिशनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा था- मेरे चाचा मांगीलाल का निधन होने जाने पर 17 नवंबर शुक्रवार को परिवार के लोग और रिश्तेदार मूंडी गांव स्थित आवास पर शोक सभा में जुटे थे। इस दौरान छोटे भाई विक्रम का बेटा भगवत सुबह 11 बजे खेलते-खेलते घर से गायब हो गया। बिशनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। भगवत का शव देर रात गांव से एक किलोमीटर दूर मंदिर परिसर के कुएं में मिला था।

परिजनों ने बताया- हमने भगवत की हत्या की आशंका जताई थी। शव लेने से भी इनकार किया था। तब पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया था। लेकिन पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ी। इससे परिवार में आक्रोश है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!