NATIONAL NEWS

कृषि विभाग में नव पदस्थापित कृषि पर्यवेक्षक आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 9 नवंबर। कृषि विभाग में नव पदस्थापित कृषि पर्यवेक्षक आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हुआ।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. उदयभान के मुख्य आतिथ्य व उप निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में नवनियुक्त कृषि पर्यवेक्षक हेतु आमुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि अभिनव पहल के रूप में जिले मे पदस्थापित कृषि पर्यवेक्षकों हेतु इस कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कृषि विभाग के सहायक निदेशक अमर सिंह गिल व यशवन्ती ने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर में पदस्थापित 51 कृषि पर्यवेक्षकों को कृषि एवं उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न तकनीकी सत्रों में अमर सिंह, सीपी मीणा व कृषि वैज्ञानिकों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया। इसी क्रम में कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, प्रदीप चौधरी, राजेश गोदारा, महेंद्र प्रताप, प्रेमाराम, रघुवर दयाल सुथार, ममता, मानाराम जाखड़ इत्यादि ने कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कृषि पर्यवेक्षक की भूमिका विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिए।सहायक प्रोग्रामर कंप्यूटर निकिता व्यास व सहायक कृषि अधिकारी रमेश भांबू ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नव पदस्थापित कृषि पर्यवेक्षकों को राज किसान पोर्टल के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया। कार्यशाला में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहने पर कृषि पर्यवेक्षक गगनदीप, भावना, सरस्वती, मोनिका, सवीना, अंजू, निशा शर्मा, कल्पना, प्रियंका व अल्का दुसाद को पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!