BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी कैबिनेट छोड़ना चाहते हैं:शपथ के बाद बोले- फिल्मों में काम करना है; केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी कैबिनेट छोड़ना चाहते हैं:शपथ के बाद बोले- फिल्मों में काम करना है; केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं

नई दिल्ली

केरल के त्रिशुर से लोकसभा सांसद सुरेश गोपी ने रविवार को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। - Dainik Bhaskar

केरल के त्रिशुर से लोकसभा सांसद सुरेश गोपी ने रविवार को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री बने सुरेश गोपी कैबिनेट में नहीं रहना चाहते हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद गोपी ने दिल्ली में मलयालम टीवी चैनल से कहा, ‘मैं एक सांसद के रूप में काम करना चाहता हूं। मैं कैबिनेट का हिस्सा बनना नहीं चाहता था।

उन्होंने आगे कहा- मैंने (पार्टी को) बता दिया था कि मुझे इसमें (मंत्री पद) कोई दिलचस्पी नहीं है। लगता है कि मैं जल्द ही मुक्त हो जाऊंगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ही गोपी ने कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगे क्योंकि एक्टिंग उनका जुनून है। उनके पास पहले से ही कुछ फिल्म प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

गोपी केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं। उन्होंने त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और CPI के सुनील कुमार को करीब 75 हजार वोटों से हराया है।

केरल से दो नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिली
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान, अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था कि त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी। गोपी केरल से भाजपा के दो उम्मीदवारों में से एक थे। दूसरे नेता जॉर्ज कुरियन हैं, जिन्हें भी राज्य मंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

जनवरी में गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे थे PM मोदी
सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश की 17 जनवरी को बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से शादी हुई थी। इस शादी में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। तब PM ने केरल की पारंपरिक पोशाक- मुंडू और वेष्टि पहनी थी। जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं थीं।

भाग्य सुरेश और श्रेयस मोहन की शादी के लिए PM मोदी ने करीब 25 मिनट बिताए थे। PM ने गुरुवायुर मंदिर में शादी कर रहे अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया था। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को तोहफा भी दिया। इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के एक्टर ममूटी, मोहनलाल, दिलीप और बीजू मेनन अपने-अपने परिवारों के साथ नजर आए थे।

गोपी 2019 लोकसभा, 2021 विधानसभा हारे थे; 2024 में जीत मिली
साल 2019 में सुरेश गोपी त्रिशूर से लोकसभा चुनाव हार गये थे। उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में गोपी को पहली जीत 2024 लोकसभा चुनाव में मिली। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार को हराया। कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद मुरलीधरन इस सीट से तीसरे नंबर पर रहे।

12 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सुरेश गोपी, आठ गाड़ियां, 1025 ग्राम सोना
सुरेश गोपी ने चुनावी एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 12 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास आठ गाड़ियां और 1025 ग्राम सोना भी है। हलफनामे के अनुसार एक्टर की अचल संपत्ति वर्तमान में 8.5 रुपए है, जिसमें खेती के लिए दो जमीन और सात घर शामिल हैं।

सुरेश गोपी ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
सुरेश ने 1965 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी की लगभग 250 फिल्मों में काम किया है। 1992 से 1995 तक उन्हें सुपरस्टार का टैग मिला था। 1998 में उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और केरल राज्य अवॉर्ड मिला था। वे BJP के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के मामले में फंसे थे
सुरेश गोपी विवादों से भी चर्चा में आए हैं। महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के मामले में सुरेश गोपी का नाम सामने आया था। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!