NATIONAL NEWS

केबिन में ड्राइवर के जिंदा जलने का मामला:पुलिस का शक चाचा पर; गोदाम से साथ निकले थे, रास्ते में विवाद की आशंका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केबिन में ड्राइवर के जिंदा जलने का मामला:पुलिस का शक चाचा पर; गोदाम से साथ निकले थे, रास्ते में विवाद की आशंका

बीकानेर

पुलिस की जांच में सामने आया कि चाचा-भतीजा दोनों गोदाम से माल लेकर रवाना हुए थे। रास्ते में पड़ने वाले ढाबों पर पूछताछ हुई तो दोनों के बीच विवाद होने की बात सामने आई। - Dainik Bhaskar

पुलिस की जांच में सामने आया कि चाचा-भतीजा दोनों गोदाम से माल लेकर रवाना हुए थे। रास्ते में पड़ने वाले ढाबों पर पूछताछ हुई तो दोनों के बीच विवाद होने की बात सामने आई।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक दिन पहले शुक्रवार को ट्रक-कंटेनर में ड्राइवर जिंदा जल गया था, अब पुलिस इसमें हत्या के एंगल से जांच कर रही है। हत्या का आरोप भी किसी और पर नहीं बल्कि मृतक के चाचा पर लग रहा है। घटना स्थल और आसपास के ढाबों पर पुलिस की पूछताछ के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को शक है कि चाचा ने ही अपने भतीजे को केबिन में जिंदा जला दिया और बाद में फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक में पवन और उसका भतीजा सुशील था। पुलिस को सुशील की जली हुई लाश मिल चुकी है।

शुक्रवार सुबह बीकानेर के पास एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर की जली हुई लाश मिली थी। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक के साथ उसका चाचा भी मौजूद था।

शुक्रवार सुबह बीकानेर के पास एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर की जली हुई लाश मिली थी। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक के साथ उसका चाचा भी मौजूद था।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया। तब जानकारी में आया कि बीछवाल में स्थित एक भुजिया फैक्ट्री से चाचा-भतीजा दोनों माल लोड करके ले गए थे। उन्हें आसाम में ये सामान पहुंचाना था। जब सामान लोड किया गया, तब सीसीटीवी में एक शख्स नजर आया था और दूसरा ट्रक में ही बैठा था।

इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के घर पर संपर्क किया तो पता चला कि चाचा-भतीजा दोनों ट्रक में थे। इसके बाद पुलिस को दूसरे शख्स पर शक हुआ। इसके बाद आसपास के ढाबों में पूछताछ की गई। इसी दौरान पता चला कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। ढाबे पर भी दोनों आपस में झगड़े थे। तब पुलिस ने मृतक सुशील के मोबाइल पर कॉल किया। घंटी तो बज रही थी, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। लोकेशन भी घटना स्थल से करीब बीस किलोमीटर दूर ही आ रही थी। पुलिस ने मौके से मोबाइल बरामद कर लिया है।

मृतक के पिता को फोन किया

पवन (चाचा) ने अपने भाई और मृतक सुशील (भतीजे) के पिता को हिसार फोन करके बताया कि वो वापस हिसार आ गया है, जबकि सुशील सामान लेकर आसाम गया है। हकीकत में दोनों यहां से साथ में रवाना हुए थे। पुलिस ने जब पवन के फोन की लोकेशन निकाली तो वो भिवानी के आसपास मिली। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में लगी हुई है।

पूछताछ के बाद मिलेंगे जवाब

दरअसल, पवन की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि दोनों के बीच में क्या विवाद था? इतना क्या झगड़ा हुआ कि पवन ने अपने ही भतीजे को जिंदा जला दिया। उसने जलाया भी है या नहीं? इस सवाल का जवाब भी उसी से मिलेगा। ट्रक में आग कैसे लगी? ये भी पता किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!