केरल में LIVE टीवी शो में प्रोफेसर की मौत, VIDEO:दूरदर्शन पर सवालों के जवाब दे रहे थे, बोलते-बोलते कुर्सी पर लुढ़के
तिरुवनन्तपुरम
मृतक डॉ. अनी एस दास केरल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (KLDB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फॉर बायोरिसोर्सेस एंड एग्रीकल्चरल सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।
केरल के दूरदर्शन चैनल में एक लाइव शो के दौरान एग्रीकल्चर एक्सपर्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. अनी एस दास (59 साल) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार यानी 12 जनवरी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया कि डॉ अनी शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे दूरदर्शन के कृषि दर्शन प्रोग्राम में भाग लेने आए थे। शो के एंकर ने उनसे सवाल पूछा। जवाब देने के दौरान डॉ अनी अचानक चुप हो गए और कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक गए। इसके बाद एंकर ने तुरंत ब्रॉडकास्ट बंद करने को कहा।
चैनल के कर्मचारियों की मदद से एक्सपर्ट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चली है। इस बारे में भी जानकारी नहीं है कि क्या वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे अनी दास
डॉ. अनी एस दास कोल्लम जिले के रहने वाले थे। वे केरल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (KLDB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फॉर बायोरिसोर्सेस एंड एग्रीकल्चरल सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।
इसके अलावा वे केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मन्नुथी कम्युनिकेशन सेंटर में प्रोफेसर भी थे। वे अक्सर दूरदर्शन पर एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यक्रमों में एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होते थे।
6 दिन पहले क्रिकेट पिच पर इंजीनियर की मौत हुई थी
नोएडा में कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग में 9 जनवरी को मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच चल रहा था, तब यह घटना हुई।
UP के नोएडा में 9 जनवरी को क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत हो गई थी। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था। क्रिकेट की पिच पर उसे हार्ट अटैक आ गया। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे, लेकिन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
Add Comment