NATIONAL NEWS

‘कोटा चंबल रिवर फ्रंट, मर्दों का प्रदेश और पैसे लेकर वोट’ गहलोत के करीबी मंत्री पर कुछ यूं बरसे PM मोदी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘कोटा चंबल रिवर फ्रंट, मर्दों का प्रदेश और पैसे लेकर वोट’ गहलोत के करीबी मंत्री पर कुछ यूं बरसे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोटा में अशोक गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां रेप केस के बाद राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने वाले बयान पर धारीवाल को आड़े हाथों लिया। वहीं चंबल रिवर फ्रंट में भ्रष्टाचार, कोटा चंबल रिवर फ्रंट हादसे में इंजीनियर और सहायक की मौत मुद्दे को भी उठाया।

राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने वाले मंत्री शांति धारीवाल पर बरसे PM मोदी

राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने वाले मंत्री शांति धारीवाल पर बरसे PM मोदीकोटा : पीएम नरेंद्र मोदी ने कोटा में आज कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र की 9 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा संबोधित की। इसी क्रम में कोटा दशहरा मैदान में हुई सभा हुई थी। इस दौरान उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल को निशाने पर रखा। रेप केस को लेकर दिए मर्दों का प्रदेश वाला बयान हो, चंबल रिवर फ्रंट में भ्रष्टाचार, कोटा चंबल रिवर फ्रंट हादसे में इंजीनियर देवेंद्र आर्य सहित दो की मौत हर मामले में मंत्री धारीवाल ने घेराबंदी की। इस दौरान उन्होंने धारीवाल पर पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया।

मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर घेरा

मोदी ने शांति धारीवाल, जो कोटा उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी है। उनके लिए कहा मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री ने राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहा था, इसलिए वो तो ऐसे प्रमाण पत्र दे रहे हैं, जैसे बहनों-बेटियों पर अत्याचार करना अत्याचारियों का अधिकार है। कांग्रेस मंत्री की ये हरकत, मैं राजस्थान के नौजवानों-लोगों से पूछना चाहता हूं- क्या कोई नारी का अपमान करे, उसे कोई मर्द कहता है क्या? जो कोई नारी के सम्मान को लूटे, उसे कोई मर्द कहता है क्या? गहलोत ये आपके दरबारी लोग क्या बोल रहे हैं, आपकी क्या मजबूरी है। राजस्थान के मर्द तो वो हैं, जो बहन-बेटियों की इज्जत के लिए अपना सिर कटवाने के लिए मैदान में उतरते हैं।

बोले- रिवर फ्रंट हादसे की जांच के बाद मिलेगी पीड़ितो को न्याय

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने चंबल रिवर फ्रंट में कैसे-कैसे घोटाले किए, वो भी आपसे छिपा नहीं। लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस ने जिस घंटा को जबरन खुलवाने की कोशिश की, उसने एक गरीब मजदूर और एक इंजीनियर का जीवन छीन लिया। आज लोग खुलकर आरोप लगा रहे हैं कि गहलोत सरकार 25 नवंबर को वोटिंग वाले दिन एक घंटा खुलवाने का दबाव डाल रही थी। प्रदेश में सरकार बनने पर भाजपा न सिर्फ हादसे की जांच कराएगी, बल्कि सबको न्याय भी सुनिश्चित करेगी।

वायरल वीडियो पर भी धारीवाल को घेरा

मंत्री धारीवाल पर निशाने पर निशाना साधते पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के इस मंत्री की एक और हरकत कल से पूरा राजस्थान और देश देख रहा है। कल एक माता और बहन को पैसों का लालच देकर उसका वोट खरीदने की कोशिश हो रही थी। मैं उस मां को, उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए, बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया। इस तरह की हरकतें भी राजस्थान की बहनें-बेटियों का बड़ा अपमान है। 25 नवंबर को जब वोट देने जाएंगे तो याद रखिएगा कि आपका वोट ऐसे महिला विरोधी मंत्रियों को हराने का काम भी करेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!