
बीकानेर। कोरोना को हराने की जंग में भारत में सौ करोड़ के टीकाकरण लक्ष्य तक पहुंचने के मद्देनजर बीकानेर में भी आम जन में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर ओपी चाहर ने बताया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र सहित बीकानेर जिले ने भी टीकाकरण में 21 लाख तक के लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता अर्जित की है।उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में अब तक 14 लाख लोगों को कोरोना की प्रथम तथा 6 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की द्वितीय डोज लग चुकी है।इसी कड़ी में बीकानेर में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स तथा घर घर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर कोरोना की जंग जीतने का प्रयास लगातार जारी है।
बीकानेर में कोरोना की दोनो डोज लगवा चुके लाभार्थियों ने बातचीत में कहा कि टीकाकरण को लेकर जिला स्तर पर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने अब तक टीका न लगवाने वालों से भी तत्काल टीका लगवाने की अपील की ताकि कोरोना को मूल से नष्ट किया जा सके।
Add Comment