भाजपा प्रत्याशी जन सम्पर्क के दौरान पुष्पवर्षा व शगुन में गुड़ बांटा
बीकानेर।कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में जन सम्पर्क अभियान में ग्रामीण अंशुमान का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैजन सम्पर्क के दौरान उन्हें गुड़ व लड्डू से तोला जा रहा है तो वही पुष्पवर्षा करभाजपा प्रत्याशी का जबर्दस्त स्वागत किया जा रहा है।
समुन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया है कि शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सर्वप्रथम कोडमदेसर पहुंचे कोडमदेसर में भैरूनाथ मंदिर में दर्शन कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया कोडमदेसर गांव व नायकों के वास में सघन जनसम्पर्क किया। कोडमदेसर में भाजपा प्रत्याशी भाटी का भव्य स्वागत किया। गया कोडमदेसर में कानदास, गोरधनदास साथ, बीरबल साथ, भंवरसिंह, रामेश्वर जाट, मूल दास, लाला राम मेघवाल, जेठाराम कुम्हार, व नायको के बास में उपसरपंच मोडाराम, लिच्छुराम नायक व भूराराम नायक ने भाजपा प्रत्याशी भाटी को विश्वास दिलाया कि इसक्षेत्र से उन्हें रिकार्ड मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी नोखा दैया पहुंचे। नोखा दैया में जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर 21 किग्रा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी भाटी ने कहा कि पिछले दस सालों में कांग्रेस के नुमाइन्दों ने जनता को ठगा है, जिप्सम व बजरी का अवैध खनन करने वालों को संरक्षण दिया विकास के नाम पर कांग्रेस के लोग व्यापार ही करते रहे इस कारण अफसरसाही हावी हो गई व आम जन के छोटे मोटे काम भी बिना रिश्वत के नहीं होते है भाटी ने कहा पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी ने योजना आयोग दफ्तरों में बंद पड़ी नहर परियोजनाओं को जमीन पर लाने के लिए मंत्री पद छोडने की चेतावनी तक दी इसके बाद नहर जमीन पर आई। आज नहर के कारण इलाका सिंचित हुआ, किसानों को इसका सीधा लाभ मिला व समृद्धि आई। अंशुमान ने कहा कि मेरे दादा देवीसिंहभाटी ने अपने लोगों को बसाने का काम किया लेकिन कांग्रसे प्रत्याशी बाहरी लोगों को जमीने दिलवाकर यहां के मूल निवासियों को उजाड़ने का काम कर रहे है। अशुमान सिंह ने कहा कि वे हमेशा सर्व सुलभ रहेंगें बीच में कोई मध्यस्थ नहीं रहेंगे। भाटी ने आगामी 25 तारीख को भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान की अपील की। नोखा दैया में सरपंच छेलू सिंह, ईश्वर सिंह चौहान, माधोसिंह गोयल, भंवरा राम जाट, देबूराम जाट, अमीरखान, आसूराम मेघवाल, अलफू भाट, संदरसिंह सांखला, मनोज जाट न भाटी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ तन मन धन से है व भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करेगें।
भाजपा प्रत्याशी भाटी का सुरजडा के मेघवालों के बास में माल्यापर्ण कर जबरदस्त स्वागत किया । भाटी ने यहां पर जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री भाटी के कार्यकाल की उपलब्धिया बताते हुए पिछले दस सालों में कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया इसका नतीजा आम आदमी को भुगतना पड़ामेघवालों के वास में प्रधान राधाराम मेघवाल, पुरखाराम मेघवाल, देवाराम मेघवाल, सोनाराम मेघवाल, मोतीराम, सुरजाराम मेघवाल, मुकेश राम मेघवाल, दुर्गाराम मेघवाल ने भटी को विश्वास दिलाया कमेघवाल समाज भाजपा प्रत्याशी भाटी के साथ है। सरजडा के बीका बास में करणीसिंह, मूलसिंह, खीयसिंह भाटी, हनुमानसिंह बीका, मंगताराम मेघवाल, पुरखाराम मेघवाल, अन्नाराम नायक, अल्लाबक्स व नेमाराम नाई ने भाटी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान काविश्वास दिलाया। भाजपा प्रत्याशी भाटी का पाबूसर, सिन्दुका व भेरूसिंह जी की ढाणी में भव्य स्वागत किया गया। बीठनोक में भाजपा प्रत्याशी को गुड से
तोला गया यहां पर पुनममेधवाल, गोविन्द खुडिया, बुलाकी सुथार, त्रिलोकसुथार, पोकरराम नायक, चुन्नीराम मेघवाल, जेठाराम गेदर, सोहन राम खुडिया ने भाजपा प्रत्यारी भाटी को अधिकाधिक मतो से आगे रखने का विश्वास दिलाया। मधोगढ में भी भाटी का स्वागत किया गया। माधोगढ में भंवरलाल लखेसर, पेमाराम गेदर, गोपाल, रतनाराम मोखवाल, लाधुराम लखेसर, नारायण राम, गोपालदास साध, तुलछाराम लखेसर, मधाराम नायक, पूनाराम नायक, राधाकिशन नायक, धन्नाराम लखेसर, कुशाल राम नायक व राधाकिशन चन्दुरा ने भाटी का स्वागत कर जीत का विश्वास दिलायाभाटी ने सांखला बस्ती में भी सधन जनसम्पर्क किया व ग्रामीणों को सम्बोधित किया। यहां पर उर्जाराम व नरसीराम सहित उपस्थित ग्रामीणों ने कहां कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओंका लाभ आम आदमी को मिला है। मोदी जी के नीतियों में आस्था रखते हुए हम भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी कल सालासर, नाईयों की बस्ती, कोटड़ा, चाण्डासर, चानी, इन्दों का बाला, कोटड़ी , मढ़ व कोलायत मुख्यालय पर सघन जन सम्पर्क करेंगें
Add Comment