NATIONAL NEWS

कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार , गडियाला अस्पताल तथा विकसित भारत शिविरों का किया निरीक्षण

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 16 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार मंगलवार को कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडियाला का औचक निरीक्षण किया वहीं गड़ियाला व मढ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का भी अवलोकन किया। शिविरों में दी जा रही सेवाओं का जायजा लेते हुए टीबी उपचार रत निक्षय लाभार्थी को निक्षय पोषण किट प्रदान की। उन्होंने खंड मासिक बैठक में मासिक प्रगति समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने तथा कम प्रगति वालो को अधिक मेहनत कर कार्य करने को कहा गया।
औचक निरीक्षण के दौरान डॉ अबरार ने गड़ियाला अस्पताल में दी जा रही सेवाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित मरीजों को परिजनों से फीडबैक लिया। अस्पताल की औसत मासिक ओपीडी 5 हजार, आईपीडी 500 एवं मासिक संस्थागत प्रसव 30 से 40 पर संतोष व्यक्त किया। आयुष्मान कार्ड ई केवाईसी कार्य में 80% से अधिक उपलब्धि पर डॉ अबरार ने अस्पताल प्रशासन की पीठ थपथपाई। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रसव कक्ष की व्यवस्था और साफ़ सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव, डॉ अमित चौहान, डॉ सूर्य देव सिंह व डॉ चंद्रकला चौधरी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!