कोलायत चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर,देखे रिपोर्ट
बीकानेर की सियासत से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
भाजपा के दो बड़े नेताओं की मुलाकात की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी ने एक दूसरे से मुलाकात की है। बताया जा रहा रहा है कि कोलायत भाजपा के प्रत्याशी और देवीसिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह ने सांसद सेवा केंद्र में जाकर मंत्री मेघवाल से मुलाकात की थी। इसके बाद देवी सिंह भाटी और अर्जुन राम मेघवाल की लंबे समय बाद मुलाकात हुई। इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी और पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भी साथ में मौजूद रहे। दोनों ही नेताओं की लंबे समय से चल रही थी अदावता इस मुलाकात के बाद अब कोलायत की राजनीति में नए समीकरण निकल कर सामने आ सकते है। मुलाकात की फोटो जारी होने के साथ ही अब चुनावी जानकारों की ओर से अपने-अपने अलग कयास लगाए जाने शुरू कर दिए है।
Add Comment