NATIONAL NEWS

कोलायत में बिजली समस्या के समाधान हेतु अंशुमान सिंह भाटी ने ऊर्जा मंत्री नागर से जयपुर में की मुलाकात

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

– चैयरमेन राज. राज्य विद्युत प्रसार निगम लि. को लिखा पत्र

बीकानेर 07 जनवरी । विधायक कोलायत अंशुमान सिंह भाटी ने आज जयपुर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात कर कोलायत विधानसभा क्षेत्र में प्रसारण निगम के कार्य नहीं होने के कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समुचित विद्युत आपुर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे क्षेत्र में आमजन में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है विधायक भाटी ने समस्या के समाधान के लिए ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव बनाकर सुझाव दिये ।

विधायक भाटी ने ऊर्जा मंत्री नागर से कहा कि माह दिसम्बर तक गजनेर 200 केवी जीएसएस को पी. आर. (Power Reserve) पर रखा गया था जिससे एल.डी. कटौती से मुक्त था तथा सोलर उत्पादन भी हो रहा था जिससे विद्युत आपुर्ति जैसे-तैसे चल रही थी किन्तु वर्तमान में ना तो सोलर उत्पादन हो पा रहा है तथा पी. आर. से हटाने के कारण एल.डी. द्वारा 3-6 घंटे की कटौती की जा रही है जिससे किसानों को राज्य सरकार द्वारा घोषित 6 घंटे की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है तथा गांवों में भी कटौती हो रही है अतः गजनेर 220 केवी जीएसएस तथा 132 केवी जीएसएस कोलायत को पी.आर. (Power Reserve) पर पुनः शुरू किया जावे तथा कटौती से मुक्त रखा जाने का आग्रह किया ।

भाटी ने कोलायत में स्वीकृत 132 केवी जीएसएस हदां एवं शीशा एवं 220 केवी जीएसएस चक मुलाजमान या अन्य जगह के कार्य अतिशीघ्र करवाने की कार्यवाही की जावें अन्यथा आने वाली खरीफ की फसल में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चल नहीं पायेगी तथा भंयकर जन आक्रोश का समाना करना पड़ सकता हैं।

साथ ही विधायक भाटी ने 400 केवी जीएसएस बीकानेर में ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि का कार्य जो वर्ष 2019 से स्वीकृत है उसे तुरन्त प्रभाव से सम्पादित करवाया जावें क्योकि पूरे जिले का एकमात्र 400 केवी जीएसएस है जो ऑवर लोड चल रहा है जिसके कारण बार-बार 132 केवी व 220 केवी जीएसएस को बंद करना या लोड कम करना पड़ रहा है। जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति जिले में नहीं हो पा रही है।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने उक्त कार्य उच्च प्राथमिकता से करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जन समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री से मिल कर आग्रह किया । विधायक भाटी ने इस संबंध में पत्र की प्रति चैयरमेन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लि. जयपुर को भी दी हैं ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!