बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व विधायक रेवत राम पवार के आरएलपी ज्वाइन करने के समाचार है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस के पूर्व विधायक रेवत राम पवार ने आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व विधायक रेवत राम पवार कोलायत से आरएलपी की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलायत क्षेत्र में बड़ी संख्या में एससी वर्ग के मतदाता है, कोलायत से आरएलपी के प्रभु दयाल गोदारा और जीतराम गोदारा ने बताया कि पूर्व विधायक रेवत राम पवार जल्द ही पार्टी में शामिल होकर कोलायत क्षेत्र से प्रचार प्रसार कार्य में जुड़ेंगे तथा कोलायत से आरएलपी उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
Add Comment