NATIONAL NEWS

क्यों बीकानेर के अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी से कूदा युवक, किसी को नहीं पता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्यों अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी से कूदा युवक, किसी को नहीं पता

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी से गुरुवार सुबह एक युवक नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीबीएम पुलिस चौकी के हवलदार साहब राम डूडी ने बताया कि गुरुवार अल सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि एक युवक नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले युवक ने छंलाग लगा दी।युवक की पहचान बड़ा बाजार क्षेत्र निवासी घायल युवक हुसैन खां पुत्र इदू खां के रूप में हुई है। पुलिस ने हुसैन खां के बयान लेने के प्रयास किए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण बयान नहीं हो पाए। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि हुसैन खां के साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे, जो घटना के बाद वहां से भाग छूटे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, हुसैन खां के बयान होने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा कि वह टंकी से क्यों कूदा।

देर रात को पहुंचा था ट्रोमा सेंटर

जानकारी के मुताबिक, हुसैन को दो युवक बुधवार देर रात को ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे थे। वह नशे में था। चिकित्सकों ने उसकी जांचें कराई। बाद में उसकी सिटी स्कैन कराने के लिए भेजा गया। वह सिटी स्कैन जांच कराने की बजाय पानी की टंकी पर चढ़ कर नीचे कूद गया। लोगों ने उसे टंकी से कूदते देखा, तो शोर मचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया।

परिजनों को चार घंटे बाद मिली सूचना

टंकी से कूदे हुसैन खां को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराने के करीब चार घंटे बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली। परिजन ट्रोमा सेंटर पहुंचे, तो उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उसके भाई अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हुसैन खां को उसके दो दोस्त रात को बुलाकर ले गए थे। अक्सर वह रात को घर आ जाता है, लेकिन बुधवार देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह उन्हें सूचना मिली कि हुसैन खां जख्मी हालात में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!