NATIONAL NEWS

क्यों! 30 IAS के तबादले ,तबादला सूची एक विश्लेषण!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

30 IAS के तबादले, 4 कलेक्टर बदले गए:आनंद कुमार गृह विभाग के प्रमुख सचिव; विवाद में घिरे वर्मा को रोडवेज से हटाया

REPORT BY SAHIL PATHAN

क्या 10 अक्टूबर से पहले ही तैयार हो गयी थी यह सूची ?, सूची में IAS शुचि त्यागी के तबादले में लिखा है एक नोट, अरुणा राजोरिया के 10 अक्टूबर को रिलीव होने के बाद जॉइन करने का है नोट, जबकि आज तारीख़ है 28 अक्टूबर, क्या इसे माना जाए कार्मिक विभाग की चूक ?

नवीन महाजन की 6 महीने में ही PWD से हुई विदाई, अजमेर से गाजे बाजे के साथ हुई थी नवीन की वापसी, लेकिन बहुत कम समय में ही अब PWD से विदाई, अब महाजन को राज्य प्रदूषण नियंत्रण में दी गई पोस्टिंग

पहले जयपुर के कलेक्टर रहे, अब जयपुर के संभागीय आयुक्त बने, अंतर सिंह नेहरा रह चुके हैं जयपुर के कलेक्टर, अब उनको लगाया गया है जयपुर का संभागीय आयुक्त

अब पुलिस और गृह विभाग में हुआ आमूल चूल परिवर्तन, पुलिस महकमे को मिला है उमेश मिश्रा के तौर पर नया मुखिया, तो वहीं गृह विभाग की कमान अब आनंद कुमार के पास, ACS होम अभय कुमार और मौजूदा DGP एमएल लाठर में थी अच्छी जुगलबंदी

फिर से “पावर” में IAS आशुतोष एटी पेडणेकर, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में CMD बनाए गए पेडणेकर, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम में चेयरमैन की जिम्मेदारी भी देखेंगे पेडणेकर, 6 महीने के भीतर पेडणेकर को मिली ऊर्जा महकमे में पावरफुल पोस्ट, दरअसल, पिछले अप्रैल में चिकित्सा सचिव से हटाकर फूड डिपार्टमेंट में भेजे गए थे पेडणेकर, अब इन्वेस्टमेंट राजस्थान में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में हुए MoU को धरातल पर लाने की अहम जिम्मेदारी

मुख्यधारा में हुई आशुतोष AT की वापसी, फूड एण्ड सप्लाई में नहीं लग रहा था AT का मन, क्योंकि वहां काम करने के लिए लिए नहीं बहुत ख़ास, अब सरकार ने उन्हें सौंपी विद्युत प्रसारण निगम की जिम्मेदारी

जिस विभाग में पहले रह चुकीं, उसी विभाग में फिर हुई पोस्टिंग, IAS शुचि त्यागी के साथ हुआ है यह वाकया, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकीं हैं त्यागी, लेकिन इसी जगह एक बार फिर हुआ शुचि NS त्यागी तबादला

प्रमुख सचिव वैभव गालरिया का नई जिम्मेदारी से बढ़ा कद, अब PWD जैसे अहम महकमे की जिम्मेदारी संभालेंगे गालरिया, पिछले 3साल से चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे गालरिया, चिकित्सा शिक्षा विभाग में बेहतरीन काम के चलते गालरिया को मिली अब अहम जिम्मेदारी

IAS आनंद कुमार की बल्ले बल्ले, आज की सूची के बाद काफी पावरफुल हुए आनंद कुमार, गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कुमार को मिली कमान, साथ में परिवहन जैसा प्रभावी विभाग भी मिला, बोनस के तौर पर मिल गया उन्हें रोडवेज चेयरमैन का चार्ज, और इस तरह से आनंद कुमार के लिए हो गई शुभ दीपावली

राज्य सरकार ने 30 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि छह आईएएस को एडीशनल चार्ज दिया है। मुख्य विभागों में बड़े फेरबदल के साथ चार जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार का है। कुमार का ट्रांसफर ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस के पद पर किया गया है। उनकी जगह राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पर पर लगाया है।

पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नवीन महाजन का तबादला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया है। अब तक मेडिकल एज्यूकेशन विभाग संभाल रहे वैभव गालरिया को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। वहीं, खान विभाग के प्रबंध निदेशक प्रदीप गवांडे को बीकानेर उपनिवेशन आयुक्त के पद पर लगाया गया है। गवांडे जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के पति हैं।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के कलेक्टर बदले

नई ट्रांसफर लिस्ट में श्रीगंगानगर कलेक्टर रुक्मणि रियार का हनुमानगढ़ कलेक्टर पद पर तबादला किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव लक्ष्मीनारायण मंत्री को डूंगरपुर कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। प्रतापगढ़ कलेक्टर सौरभ स्वामी को श्रीगंगानगर कलेक्टर और डूंगरपुर कलेक्टर इंद्रजीत यादव को प्रतापगढ़ कलेक्टर बनाया गया है।

नेहरा होंगे जयपुर संभागीय आयुक्त
जयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले का तबादला श्रम विभाग में सचिव और आयुक्त के पद पर किया गया है। उनकी जगह अब अंतर सिंह नेहरा जयपुर संभागीय आयुक्त होंगे। नेहरा साल भर पहले जयपुर में कलेक्टर थे। रीट विवाद के बाद उनका तबादला किया गया था। वहीं, खाद्य विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर को टी रविकांत की जगह राजस्थान राज्य प्रसारण निगम के सीएमडी और राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

विवाद के चलते रोडवेज सीएमडी हटाए गए
रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा का तबादला अब विज्ञान और प्रौद्यागिकी विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कर दिया है। संदीप वर्मा ने हाल ही रोडवेज के एक मुकदमे में एएजी मेजर आरपी सिंह पर सही पैरवी नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार को चिट्ठी लिखी थी। संदीप वर्मा की जगह अब नथमल डिडेल को रोडवेज एमडी के पद पर लगाया है। डिडेल अभी हनुमानगढ़ कलेक्टर हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!