खत्म हुई सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी…! नामांकन में दिए एफिडेविट में दिखाया ‘तलाकशुदा’; क्या खिसक सकता है मुस्लिम वोटर्स?
सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक (Sachin Pilot and Sara’s love story ended) होने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है
जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला अब अलग हो चुके हैं. सचिन पायलट ने नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट में खुद को तलाकशुदा बताया है. हालांकि सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक (Sachin Pilot and Sara’s love story ended) होने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ?
सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं. पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं. पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था. इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ‘तलाकशुदा’ लिखा है.
नामांकन में दिखाया ‘तलाकशुदा’
पायलट ने टोंक से नामांकन में दिए एफिडेविट में अपने आपको तलाकशुदा (Sachin Pilot and Sara’s love story ended) दिखाया है. यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक इससे कहीं ना कहीं किनारा कर सकता है. क्योंकि पिछले चुनावों में पायलट के साथ सारा पायलट भी चुनावी प्रचार में साथ रहती थी. लेकिन, इस बार सारा पायलट चुनावी प्रचार में साथ नहीं दिखेंगे.
Add Comment