खाजूवाला- छत्तरगढ़ में चुनाव मैनेजमेंट बीकानेर का, कानून व्यवस्था संभालेगा अनूपगढ़ प्रशासन
बीकानेर
विधानसभा चुनाव के इस बार 17 लाख 76 हजार 774 मतदाता वोट डाल सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी। खाजूवाला और छत्तरगढ़ को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है। इन दोनों तहसीलों में चुनाव मैनेजमेंट बीकानेर प्रशासन का रहेगा, जबकि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अनूपगढ़ प्रशासन को सौंपी गई है।
बीकानेर से खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील को अनूपगढ़ में शामिल किया जा चुका है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र बीकानेर का होने से दोनों तहसीलों में मतदान का प्रबंधन बीकानेर प्रशासन करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा में 226 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अनूपगढ़ कलेक्टर और एसपी की होगी।
उन्होंने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता 1776774 हैं, जिनमें से 936837 पुरुष और 8339937 महिला मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्र 1627 हैं। जिले में 18 से 19 वर्ष के कुल 75068 मतदाता हैं। इनमें खाजूवाला 10531, बीकानेर पश्चिम 9424, बीकानेर पूर्व 8849, कोलायत 9971, लूणकरणसर 11840, श्रीडूंगरगढ़ 12747, नोखा के 11706 मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची में 13346 बोगस नाम जोड़ने की शिकायत के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जांच में शिकायत निराधार पाई गई है।
इनमें से कोई भी बोगस वोटर नहीं है। शिकायत में शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के अलावा शिक्षा विभाग के एबीईओ, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित कई सरकारी कर्मचारियों के नाम हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत तक का नाम है। बिना नाम की शिकायत में इपिक कार्ड दिए गए थे। एडीएम सिटी के निर्देशन में बीएलओ और सुपरवाइजर की टीम ने पूरी जांच की है। क्रॉस वेरीफिकेशन भी किया गया है। जिन भाग संख्या और क्रम संख्या पर ज्यादा मतदाता बताए हैं वे सभी मौके पर पाए गए हैं। 3500 लोग पहले से ही वोटर हैं। कलाल ने बताया कि शिकायत में लगभग वही नाम हैं, जिन्होंने संशोधन कराए हैं। 69 हजार मतदाता जिले से बाहर जिला निर्वाचन विभाग के सर्वे के अनुसार 69 हजार मतदाता जिले से बाहर रहते हैं।
ये मतदाता मतदान करने आएंगे या नहीं, कहना मुश्किल है। ये सभी मतदाता व्यापार और नौकरी के सिलसिले में बाहर रह रहे हैं। सी विजिल एप पर की जा सकती है शिकायत, 100 मिनट में समाधान सी विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लाइव लोकेशन के साथ की जा सकती है। किसी भी शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 80 से अधिक आयु तथा 40% से अधिक दिव्यांग जनों को होम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए आचार संहिता लागू होने के बाद संबंधित को 12 डी भर कर आवेदन करना होगा।
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण व अन्य संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कलाल ने बताया कि जिले में 9452 दिव्यांग तथा 23 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी ने जिले के सभी सर्किल सीओ की मीटिंग ली और उन्हें सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए कहा है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को जिले के सभी सर्किल सीओ को बुलाया और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराध और कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
निर्देश दिए कि अपराधी किस्म के लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाए, संदिग्ध लोगों को पाबंद करें। खास तौर पर शराब तस्करी और खरीद फरोख्त करने वालों पर नजर रखें। रैली के लिए पोर्टल पर ऑन लाइन करना होगा आवेदन : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बिना अनुमति कोई भी रैली, प्रदर्शन जुलूस या अन्य आयोजन नहीं किये जा सकेंगे। इसके लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Add Comment