खालिस्तानियों के टारगेट पर भारतीय डिप्लोमैट्स:निज्जर की हत्या से बौखलाए; ‘किल इंडिया’ पोस्टर जारी, कनाडा समेत 3 देशों के राजनयिकों की फोटो लगाई
कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक बौखला गए हैं। खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में जगह-जगह किल इंडिया नाम से पोस्टर चस्पा करने शुरू कर दिए हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है। इस पोस्टर में जहां 8 जुलाई को ‘फ्रीडम रैली’ की जानकारी दी गई है, वहीं निज्जर की हत्या के लिए दूतावास अधिकारियों को । जिम्मेदार बताया गया है।
पोस्टर पर 8 जुलाई को तीनों देशों में निकाली जाने वाली फ्रीडम रैली का समय और स्थान भी बताया गया है। खालिस्तानियों की इस हरकत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने तीनों देशों की सरकारों से कहा है कि वह अपने-अपने यहां खालिस्तानी समर्थकों जगह न दें। इससे उनके भारत के साथ रिश्तों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी जारी किया पोस्टर।
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों को लेकर भारत सरकार ने भी सख्ती दिखाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में खालिस्तानियों की तरफ से पोस्टर जारी करने के आरोप में भारत में कनाडा उच्चायुक्त कैमरन मैके को तलब किया है। खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों के नाम व तस्वीरों के साथ धमकी दी गई थी। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा सरकार को चेताया था।
पोस्टरों पर लिखा किलर्स इन टोरंटो
खालिस्तानी समर्थकों ने जो पोस्टर जारी किया है उसके ऊपर कनाडा के ओटावा में भारतीय दूतावास के हाई कमिशनर संजीव कुमार वर्मा और टोरंटो में कॉन्सुलेट जनरल अपूर्वा श्रीवास्तव का फोटो लगाया गया है। फोटो के साथ ही पोस्टर पर लिखा है किलर्स इन टोरंटो। हालांकि खालिस्तानियों की इस हरकत का कनाडा में ही सिखों ने भी विरोध शुरू कर दिया है।
कनाडा की विदेश मंत्री जौली ने कहा- पोस्टर को गंभीरता से ले रही सरकार
खालिस्तानियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल करने के साथ-साथ टोरंटो में इन्हें चस्पा करने पर कनाडा की सरकार ने भी संज्ञान लिया है। कनाडा की विदेश मंत्री मिलोनी जौली ने कहा कि कनाडा की सरकार भारतीय दूतावास के अधिकारियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जो 8 जुलाई को प्रदर्शन की योजना का मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है, वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। कनाडा की विदेश मंत्री के इस बयान को भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर कैमरन मैके ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
सिख गुरुओं के साथ आतंकी निज्जर की फोटो लगाने का विरोध
कनाडा में पंजाबियों ने ही खालिस्तानी समर्थकों का विरोध शुरू कर दिया है। कनाडा के सरी में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुघर में सिख गुरुओं के साथ निज्जर की फोटो लगाने पर विरोध शुरू हो गया है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए कहा है कि निज्जर के साथ-साथ कुछ अन्य आतंकियों के फोटो भी गुरुघर में श्रद्धांजलि देने के लिए लगाए गए। लोगों का कहना है कि इनकी फोटो गुरु साहिबानों के साथ किसकी इजाजत से लगाई गई?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा आग्रह नहीं एक्शन लें विदेश मंत्री
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी विदेशी धरती पर खालिस्तानी समर्थकों की इस हरकत पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मिस्टर मिनिस्टर कनाडा में कट्टरपंथियों की इस गतिविधि पर केवल चेतावनी जारी करने से कुछ नहीं होगा। खालिस्तानी हमारे राजनयिकों को लिए खुली धमकी है, हम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से सख्त कदम उठाए जाने की उम्मीद करते हैं
Add Comment