DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

खालिस्तानी आतंकी चावला ने फिर उगला जहर:बोला- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, वहां के लोगों को हमारा सपोर्ट; नारे भी लगाए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खालिस्तानी आतंकी चावला ने फिर उगला जहर:बोला- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, वहां के लोगों को हमारा सपोर्ट; नारे भी लगाए

आतंकी गोपाल सिंह चावला। - Dainik Bhaskar

आतंकी गोपाल सिंह चावला।

पाकिस्तान भाग कर ISI की शरण में बैठे खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने एक बार फिर भारत के लिए जहर उगला है। आतंकी चावला ने इस बार कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए भारत को तोड़ने की बात कही है। वहीं आतंकी ने खालिस्तान का नारा भी लगाया। यह वही आतंकी है, जिसने 2018 में अमृतसर में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमला करवाया था।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटे आज तीन साल पूरे हो गए हैं। जिसके बाद कश्मीर में तो कोई अधिक विरोध देखने को नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान में भारत विरोधी ताकतों ने जमकर भड़ास निकाली। इनमें एक खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला भी एक था।

अब पढ़िए आतंकी चावला ने क्या कहा…
चावला ने पाकिस्तान मीडिया से बात करते हुए कहा- कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरे विश्व में जहां कश्मीरी बैठे हैं, यह दिन मना रहे हैं। आज के दिन उन पर जुल्म हुए थे और कानूनों में बदलाव किया गया था। पूरे विश्व की सिख बिरादरी कश्मीर वासियों के साथ है।

मैं पाकिस्तान में सिख कम्युनिटी का चेयरमैन होने के नाते कश्मीर वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक यह कानून वापस नहीं होंगे और कश्मीर आजाद नहीं होगा, हम इसी तरह उनके साथ खड़े रहेंगे। हम अपने बहनों- भाइयों (कश्मीर की अवाम) के साथ रहेंगे, जब तक उन्हें आजादी नहीं मिलेगी, हम उनके सपोर्ट में रहेंगे। कश्मीर बनेगा पाकिस्तान।

जाने कौन है आतंकी गोपाल चावला
ये वही आतंकी है जिसने 1980 के दशक में पंजाब में डर पैदा किया। चावला के साथ चार आतंकी हरमित सिंह उर्फ हैप्पी, गुरुजिंदर सिंह उर्फ शास्त्री, गुरुशरणबीर सिंह उर्फ गुरुशरण सिंह वालिया उर्फ पहलवान और गुरुजंट सिंह ढिल्लन देश से भाग दूसरे देशों में छिप गए थे। चावला और हरमीत हैप्पी ने पाकिस्तान को अपना ठिकाना बनाया और ISI की शरण ली थी।

आतंकी गोपाल पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटा रहता है। 2018 में अमृतसर में निरंकारी भवन में दो हैंड-ग्रेनेड इसी आतंकी की मदद से गिराए गए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!