खुला बंदी शिविर से हत्यारोपी कैदी फरार:सुबह काम करने के लिए निकला, शाम को नहीं लौटा; थाने में मामला दर्ज
धौलपुर जेल में संचालित खुला बंदी शिविर से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है।
धौलपुर जेल में संचालित खुला बंदी शिविर से एक बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। 2014 में दौसा जिले में हुई एक हत्या के मामले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दौसा द्वारा वर्ष 2018 में आरोपी अमृत दास उर्फ अमर दास (40) पुत्र मुरारी लाल शर्मा, निवासी बिहानी भिंड, मध्य प्रदेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जो सांगानेर खुला बंदी शिविर में बंद था।
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जेल प्रशासन ने बताया कि 2 दिसंबर 2023 को बंदी अमृत दास को धौलपुर के खुला बंदी शिविर में शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद बंदी धौलपुर जिले में सुबह काम के लिए निकलता था और शाम को वापस लौटता था।
जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह काम के लिए निकला बंदी अमृत दास शाम को रोल कॉल के समय वापस नहीं आया। जिसको लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
Add Comment