GENERAL NEWS

गंगाशहर नागरिक परिषद् ने प्रचण्ड गर्मी में गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में करवाईं अनुकूल व्यवस्थाऐं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर (गंगाशहर)। गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में इस प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए गंगाशहर नागरिक परिषद् ने अनुकूल व्यवस्थाऐं उपलब्ध करवाई है। अस्पताल के सभी ओ.पी.डी. कक्ष, वार्ड, नेत्र विभाग, प्रसूति विभाग आदि सभी कमरे वातानुकूलित करवाये जा चुके हैं। गैलेरी व वेटिंग एरिया आदि अन्य जगहों में भी समुचित कूलर, पंखों आदि की व्यवस्था है। परिषद् के कोषाध्यक्ष महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास ही रजिस्ट्रेशन एवं दवा वितरण केन्द्र के सामने बड़े कूलर लगवाये गये हैं। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों व उनके साथ आने वाले रिश्तेदारों को सीधी धूप से न गुजरना पड़े, इसके लिए खुली जगह को टेण्ट से कवर भी करवाया गया है।
बच्छराज रांका ने बताया कि अस्पताल में दो प्याऊ व तीन वाटर कूलर की मय एक्वागार्ड की व्यवस्था है। जिससे पीने के लिए स्वच्छ व शीतल जल की उपलब्धता है। इस प्रचण्ड गर्मी एवं लू से राहत के लिए अस्पताल में आज कैरी पुदीना शर्बत की व्यवस्था भी की गई। इस सेवा से हजारों व्यक्तियों को संतृप्तता की अनुभूति हुई। रांका ने बताया कि यह व्यवस्था गर्मी को देखते हुए जारी रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य की प्रेरणा व सौजन्यप्रदाताओं से विषिष्ट सहयोग संकलन में परिषद् के विष्वेष्वर भट्टड़ का महत्वपूर्ण प्रयास रहा है।
सम्पतलाल दूगड़ ने परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता रहे पानमल जी मालू का स्मरण करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त की। दूगड़ ने बताया कि परिषद् द्वारा इस अस्पताल को गोद लेने के समय सन् 2006 से पानमल जी मालू का अस्पताल के विकास में निरन्तर सहयोग व प्रेरणा मिलती रही है। कोलकाता रहते हुए भी उनकी भावना सदा गंगाषहर में सेवा, विकास व कल्याण कार्यों में लगी रहती थी। उनके मार्गदर्शन से बहुत ऊर्जा मिलती थी।
परिषद् के गंगाशहर इकाई के चैयरमेन जतनलाल दूगड़ ने पानमल जी मालू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अस्पताल में सेवा कार्यों में सभी प्रेरक व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!