NATIONAL NEWS

गंगाशहर नागरिक परिषद प्रतिनिधिमंडल ने गंगाशहर,नापासर और नाल के नवनियुक्त डिप्टी एसपी मुकेश सोनी से मुलाकात कर गंगा शहर की ट्रैफिक तथा अन्य समस्याओं के निदान की रखी मांग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गंगाशहर 27 जून। गंगाशहर नागरिक परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गंगाशहर, नापासर व नाल के प्रथम नवनियुक्त डिप्टी एस.पी. मुकेश सोनी साहब से गंगाशहर के ट्रैफिक व अन्य समस्याओं के निदान हेतु मिला।
श्री मुकेश सोनी डिप्टी एसपी साहब को गंगाशहर नागरिक परिषद के सदस्य कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि गंगाशहर नोखा रोड़ पर पुराने व नये बस स्टैंड के पास यातायात की हालात बहुत खराब है। वहां मुख्य मार्ग पर रोड़ क्रास के सामने ही बसे रोक दी जाती है। वहां यात्रियों के चढ़ने उतरने के साथ ही अलग अलग दिशा से आने जाने वाले वाहनों को असुविधा के साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बसों को रोक कर सवारी उतारने चढ़ाने के लिए मुख्य सड़क के से के किनारे अलग स्थान निर्धारित होना चाहिए। रोड़ के पास बेतरतीब टैक्सी स्टैंड में लोगों के खड़े होने के लिए मार्किंग की भी आवश्यकता है। इसके साथ ही साथ गांधी चौक व बाजार में शाम के वक्त पुलिस की गश्त जरूरी की जावे।
गंगाशहर नागरिक परिषद के गंगाशहर इकाई के चेयरमैन जतनलाल दूगड़ ने कहा कि गंगाशहर सैटेलाईट अस्पताल के पास मुख्य बाजार में यातायात की समुचित व्यवस्था की जानी आवश्यक है। सम्पतलाल दूगड़ ने गंगाशहर स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल के आगे वाहन खड़े नहीं हो व मरीजों के अस्पताल में प्रवेश के वक्त रास्ता खुला मिले, इसके लिए समय-समय पर ध्यान रखने का अनुरोध किया। संस्था से जुड़े बंसीलाल जी आचार्य व श्री ऋषभ बोथरा ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर नवनियुक्त डिप्टी एसपी मुकेश सोनी साहब का साफा शॉल व माल्यार्पण से स्वागत किया गया। डिप्टी एसपी साहब ने गंगाशहर में यातायात व सभी अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमण्डल में कन्हैयालाल बोथरा, जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़, बंशीलाल आचार्य, ऋषभ बोथरा मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!