बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना अतिआवश्यक : डॉ. पुष्पा शर्मा
बीकानेर। बाल दिवस के अवसर पर गंगाशहर स्थित राजकीय रावतमल बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रिंसिपल श्रीमती भारती शर्मा की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पा शर्मा ने महिला स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को बालिकाओं के साथ साझा किया। दो सत्र में चले इस सेमिनार में डॉ. पुष्पा शर्मा द्वारा लगभग 500 से अधिक बालिकाओं को अनियमित महावारी, उचित पोषण व स्वास्थ्य देखभाल के प्रति भी जागरूक किया गया। बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर सत्र में भाग लिया तथा कई सवाल भी किये।
शाला में आशा शर्मा, राखी गहलोत आदि शिक्षक गण भी उपस्थित रहे तथा वीटी टीचर अवंतिका ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Add Comment