गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस की सक्रियता:स्वर्ण जयंती योजना में बने फ्लेट्स को चैक किया, कई संदिग्ध वाहन मिले
बीकानेर
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बीकानेर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शुरूआत स्वर्ण जयंती योजना के तहत बने फ्लेट्स की चैकिंग करते हुए की गई। इन फ्लेट्स के आसपास ही पुलिस को कुछ संदिग्ध वाहन मिले हैं, वहीं कुछ किराएदार बिना किसी वेरिफिकेशन के रहते भी मिले हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम, एडिशनल एसपी दीपक कुमार और सीओ सदर शालिनी बजाज इस दौरान फ्लेट्स में रहने वालों से मिले और पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि से पहले जगह-जगह चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत स्वर्ण जयंती योजना के तहत बने फ्लेट्स की चैकिंग की गई। कुछ समय पहले ही ये फ्लेट्स शुरू हुए हैं, जिनमें रहने वाले कुछ लोग किराए पर है लेकिन किराएदार का वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया। वहीं इस परिसर में कुछ वाहन संदिग्ध मिले हैं। इन वाहनों के कागजात मांगे गए हैं। यहां रह रहे लोगों से भी पूछताछ की गई। एक मकान में बच्चे से पूछताछ हुई तो उसने निर्भिकता के साथ सारी जानकारी दी। जिन किराएदारों का वेरिफिकेशन नहीं है, उनका रिकार्ड भी मांगा गया है। बीकानेर शहर के सभी होटल्स और धर्मशालाओं की भी समय समय पर चैकिंग की जाती है। 26 जनवरी से पहले ये कार्रवाई भी हो सकती है।
Add Comment