बीकानेर, 17 जनवरी। राजकीय सेवाओं में विशिष्ट उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्थायी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं
को गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय सेवा व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रारूप में 19 जनवरी तक भिजवा सकते हैं।
इसी प्रकार समाज सेवा, कला, संस्कृति , साहित्य, विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं द्वारा भी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 19 जनवरी तक भिजवाए जा सकते हैं। निश्चित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Add Comment