NATIONAL NEWS

गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, मना किया तो फौजी का सुसाइड:पहले डराने के लिए हाथ की नस काटी, छोड़कर गई तो फंदे पर लटका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में गर्लफ्रेंड के घर फौजी के सुसाइड मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। मृतक के भाई ने गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस जांच में सामने आया कि फौजी गर्लफ्रेंड को डरा रहा था। इस दौरान आखिर सुसाइड कर लिया। मौत से पहले फौजी ने गर्लफ्रेंड को उसी के रूम पर गुलाब देकर प्यार का इजहार किया था। उसकी बात नहीं मानने पर चाकू से हाथ की नस काटकर डराया। फिर गर्लफ्रेंड को डराने के लिए फंदा लगाकर सुसाइड की धमकी भी दी।

SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि शाहपुरा के बागवास निवासी मुकेश मीणा (31) की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने गर्लफ्रेंड बीना मीना (26) निवासी सवाई माधोपुर पर आरोप लगाए हैं। कृष्ण कुमार का कहना है कि भाई मुकेश मीणा ने सुसाइड नहीं किया, उसकी हत्या की गई है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) बिहार में कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर तैनात मुकेश मीणा को उसकी गर्लफ्रेंड बीना ने मारा है। मुकेश की शादी 2009 में सरोज देवी से हुई थी। उसकी 3 साल की बेटी है। इस बारे में गर्लफ्रेंड बीना जानती थी। शादीशुदा होने के बाद भी पत्नी को तलाक देकर खुद शादी के लिए दबाव बना रही थी। मुकेश को प्यार में फंसाकर उसकी सैलेरी तक ऐंठती थी। शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देती थी।

चाकू से रस्सी काटकर खुदने उतारा
मृतक के भाई कृष्ण कुमार का कहना है कि मुकेश मीणा के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। रूम की दीवार पर खून के निशान मिले और एक बाल्टी में खून का कपड़ा भी मिला। गर्लफ्रेंड बीना ने पुलिस को बताया था कि वह घर आई तो गेट खुला था। रस्सी के फंदे से मुकेश लटका हुआ था। उसने रस्सी को चाकू से काटकर मुकेश के शव को नीचे उतारा था। आरोपी मुकेश ने सुसाइड कर लिया था तो आसपास के लोगों को बताती। आसपास के लोगों तक को लाश देखकर भनक नहीं लगने दी। पुलिस के आने का भी इंतजार नहीं किया। मुकेश ने फंदा लगाया होता तो लटका मिलता। उसको तो गला घोंटकर मारा है। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया, लेकिन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

CCTV में गर्लफ्रेंड के घर आने-जाने फुटेज भी मिली है।

CCTV में गर्लफ्रेंड के घर आने-जाने फुटेज भी मिली है।

सुसाइड से पहले हुआ था दोनों में झगड़ा
SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश मीणा ने सुसाइड किया था। गर्लफ्रेंड और मृतक के परिजनों से पूछताछ में कई अहम सबूत भी मिले। पिछले 3 साल पहले बीना की फेसबुक पर मुकेश मीणा से फ्रेंडशिप हुई थी। मुकेश के घरवाले भी जयपुर के मारुति नगर सांगानेर में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही गर्लफ्रेंड बीना के बारे में जानते थे। मुकेश जब भी छुट्‌टी पर आता, सबसे पहले गर्लफ्रेंड से मिलने जयपुर आता था। मुकेश के शादीशुदा होने पर बीना ने मिलने से मना किया था। मुकेश का कहना था कि वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी ओर का भी नहीं होने देगा। इसी बात को लेकर 25 जून को सुसाइड से पहले झगड़ा भी हुआ था। गर्लफ्रेंड बीना ने उसके कहा था कि अगर वह उसको अपना बनाकर रखना चाहता है तो शादी कर ले। वहीं, मुकेश की पत्नी का विरोध था कि मैं सौतन को घर नहीं आने दूंगी।

डराने में गई फौजी की जान
SHO हरिसिंह का कहना है कि 25 जून को गर्लफ्रेंड के घर पर मुकेश पहुंचा। डायरी और गुलाब का फूल देकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। शादीशुदा होने पर उसे छोड़ने की कहने पर दोनों में झगड़ा हुआ था। मुकेश ने बीना को डराने के लिए चाकू उठाया। हाथ की नस काटकर उसे बात नहीं मानने पर मरने की धमकी दी। डराने के लिए उसने चुन्नी उठाकर फंदा लगाकर सुसाइड करने की कहा। नशे में झगड़ने को लेकर रात करीब 9:30 बजे गर्लफ्रेंड घर से निकलकर अपनी सहेली के चली गई। सुबह करीब 7 बजे वापस घर लौटी। वहां लगे CCTV में गर्लफ्रेंड के घर आने-जाने फुटेज भी मिली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!