NATIONAL NEWS

गलत आचरण किया तो शिक्षकों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर:दिलावर बोले- चाहे मुझे फांसी हो जाए, ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं छोडूंगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गलत आचरण किया तो शिक्षकों की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर:दिलावर बोले- चाहे मुझे फांसी हो जाए, ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं छोडूंगा

कोटा

कोटा में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चेतावनी दी कि गलत करने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। - Dainik Bhaskar

कोटा में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चेतावनी दी कि गलत करने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- स्कूलों में टीचर्स ने गलत आचरण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जाएगा। चाहे मुझे फांसी हो जाए। उन्होंने कहा- स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। अकबर महान था, ये बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री शनिवार सुबह 11 बजे कोटा के महावीर ​नगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा- मित्रों, मुझे बहुत बुरा लगता है, जब विद्या के मंदिर में अखबार में पढ़ता हूं। सुनता हूं कि अमुख स्कूल में एक बालिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ, वह भी एक शिक्षक की ओर से। बहुत दुख होता है, हमारी उस प्रतिज्ञा का क्या हुआ, जिसमें हम गुरु शिष्य की बात करते हैं, कहते हैं कि सभी देशवासी मेरे भाई-बहन है। अगर कोई शिक्षक ही ऐसा व्यवहार करेगा तो वह कैसा शिक्षक है?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह कोटा के महावीर नगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में संबोधित करते हुए।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार सुबह कोटा के महावीर नगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में संबोधित करते हुए।

शिक्षा मंत्री बोले- आपके माध्यम से लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोडूंगा। निलंबित करने के बाद उसे बर्खास्त करने तक की कार्रवाई तो करूंगा और प्रॉपर्टी पर बुलडोजर भी चलाऊंगा।

चाहे कोई नियमों की अवहेलना करने पर मुझे फांसी की सजा हो जाए, लेकिन यह बर्दाश्त योग्य नहीं है। मेरे प्रदेश में जहां हम बहुत सम्मान करते हैं, यहां तक कहते हैं कि जिस घर में नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं, गलत आचरण नहीं होने देंगे।

उन्होंने 26 जनवरी को नागौर के परबतसर की घटना का जिक्र करते हुए कहा- टीचर शराब पीकर डांस कर रहा था, देर रात को उसे निलंबित कर दिया है। यह नहीं चलेगा, जो अधिकारी बीच-बचाव में आएगा, ऐसे लोगों की सिफारिश करने की कोशिश करेगा या हल्के में लेगा, वह भी इस अपराध में शामिल होना माना जाएगा और उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को साइकिल बांटी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को साइकिल बांटी।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री बोले- सरकार जब घोषणा करती है तो उसे पूरा भी करना चाहिए। वे बोले- मेरा प्रयास रहेगा कि उनके विभाग में जो भी घोषणा हो वह पूरी हो। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने के मुद्दे पर कहा कि जो संसाधन है, उनसे ही काम चलाना पड़ता है, प्रयास रहेगा की शैक्षिक और गैर शैक्षिक कार्य में संतुलन बना रहे।

भ्रष्टाचार पर बोले- दोषी अफसर को नहीं छोडूंगा
मंत्री दिलावर सेठ हीरा भाई पारख राजकीय बालिका स्कूल के वार्षिकोत्सव में अपने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर जमकर बरसे। मंत्री ने कहा- मुझे मेरे विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के एक अधिकारी ने बताया की पिछले समय में जोधपुर, जैसलमेर की तरफ के एक अधिकारी ने रबर बैंड की खरीद 500 रुपए प्रति बैंड से की है। मैंने जांच शुरू करवा दी है। वादा करता हूं दोषी अधिकारी को छोडूंगा नहीं। सजा देकर रहूंगा। ये आपसे वादा करके जा रहा हूं। मेरे विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा ।

स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा होगी
दिलावर ने कहा- राजस्थान के स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। अकबर महान था, ये बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा। अकबर ने महाराणा प्रताप के साथ युद्ध किया । दोनों में से कोई तो देश का खलनायक होगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ने वाले महाराणा प्रताप की जगह व्यभिचारी और देश का आक्रांता अकबर कैसे महान हो सकता है। ये इतिहास गलत है।

9वीं क्लास की बच्चियों को बांटी साइकिल
शिक्षा मंत्री ने 9वीं क्लास की बच्चियों को साइकिल बांटी। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 50 बच्चियों को साइकिल दी गई।

ये भी पढ़ें-

शिक्षा और पंचायतीराज विभाग में स्वदेशी सामान का होगा इस्तेमाल:मंत्री मदन दिलावर ने कहा- इसे लेकर विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं
स्कूलों में सूर्य नमस्कार के बाद अब विदेशी वस्तुओं का भी इस्तेमाल नहीं होगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि इसे लेकर विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब दोनों विभागों में केवल स्वदेशी निर्मित वस्तुओं की ही खरीद की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!