NATIONAL NEWS

गवाह बनने पर पिता-पुत्र ने युवक को मार डाला:घर के बाहर बुलाकर चाकू से किया हमला, बचाव में आई मां, भाई व दोस्त को भी किया घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गवाह बनने पर पिता-पुत्र ने युवक को मार डाला:घर के बाहर बुलाकर चाकू से किया हमला, बचाव में आई मां, भाई व दोस्त को भी किया घायल

कोटा

आपसी रंजिश में युवक की हत्या। - Dainik Bhaskar

आपसी रंजिश में युवक की हत्या।

कोटा में बाप-बेटे ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। तीन दिन पहले युवक के दोस्त के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें वह गवाह था। इससे नाराज पड़ोसी पिता-पुत्र ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बीच बचाव में आई युवक की मां, बड़े भाई और दोस्त पर भी हमला चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पेट व छाती में चाकू लगने से अजय वाल्मीकि (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात महावीर नगर थाना क्षेत्र के वीरसावरकर नगर की है। परिजनों की शिकायत पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों पक्ष वाल्मीकि समाज से है।

हॉस्पिटल के बाहर मृतक के परिजन व रिश्तेदार इकठ्ठा हो गए।

हॉस्पिटल के बाहर मृतक के परिजन व रिश्तेदार इकठ्ठा हो गए।

डीएसपी हर्षराज खरेड़ा ने बताया वीरसावरकर नगर निवासी पप्पू और उसके बेटे विष्णु ने मारपीट के मामले में गवाह बनने पर पड़ोसी वाल्मीकि (20) पुत्र राजू पर शुक्रवार रात चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई अजय की मां गीता, बड़े भाई शक्ति (24), पड़ोसी वैभव शर्मा (24) को चाकू मार कर घायल कर दिया। सभी घायलों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। गीता को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि शक्ति और वैभव शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं। अजय के पिता ने राजू ने आरोप लगाया है कि विष्णु और पप्पू ने अजय को अपने घर में ले जाकर मारा है। परिजनों की रिपोर्ट पर विष्णु,उसके पिता पप्पू, चाचा सोनू और विशाल भरत व चंदू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों को डिटेन किया गया है। तीन दिन पहले राजू सालवी की तरफ से मारपीट की शिकायत दी गई थी। इस बारे में जांच की जा रही है।

मृतक के भाई को संभालते रिश्तेदार।

मृतक के भाई को संभालते रिश्तेदार।

जान से मारने की दी थी धमकी
अजय के भाई शक्ति ने बताया कि 27 दिसंबर को दोस्त राजू सालवी के साथ था। भंडारी स्टेशनरी के सामने राजू सालवी की आरोपी विष्णु व सुमित से कहासुनी हुई थी। झगड़े में विष्णु व उसके साथी ने राजू सालवी का सिर फाड़ दिया था। उसके सिर पर 10 टांके लगे। राजू ने इसकी शिकायत थाने में दी थी। जिसमें उसका छोटा भाई अजय गवाह था। आरोपियों ने अजय को गवाह नहीं बनने के लिए कहा था। गवाह बनने पर उसे मारने की धमकी दी थी। विष्णु, भरत, सोनू, विशाल सहित 8-10 लोगों ने मेरे भाई की हत्या की है।।

अजय के पिता राजू।

अजय के पिता राजू।

घर में ले जाकर मारा

अजय के पिता राजू ने बताया कि अजय एक मल्टी स्टोरी में स्वीपर का काम करता था। उसने कम्यूटर कोर्स कर रखा था। उनकी छोटी सी दुकान है। आरोपी उनके मकान की पीछे की गली में ही रहते हैं। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे करीब पड़ोसी पप्पू व उसका बेटा विष्णु घर पर आए और अजय को बाहर बुलाया। फिर उसे खींचकर अपने घर ले गए। वहां अजय पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी गीता, बड़ा बेटे शक्ति व पड़ोसी युवक वैभव शर्मा व महिला रेखा बाई ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। अजय खुद को बचाने के लिए भागा। जख़्मी होने के कारण गली में गिर गया। उसके शरीर से काफी खून बहा।

आज सुबह परिजन न्यू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर इकठ्ठा हो गए। परिजन निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाते समय परिजन हॉस्पिटल गेट के पास रूक गए। उन्होंने 15 मिनट तक न्याय की गुहार लगाई। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!