गहलोत और पायलट के बीच कुछ मतभेद हैं, बोले जयराम रमेश- राजस्थान में कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं
जयराम रमेश ने सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा कि राजस्थान में कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है सिर्फ कुछ मतभेद हैं। इसके साथ ही जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि पार्टी में एकता है।
राजस्थान कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मनमुटाव की बातें किसी से छिपी नहीं हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता लगातार इन बातों को खारिज कर रहे हैं और यह दिखाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं राजस्थान कांग्रेस में एकता है। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा कि राजस्थान में कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है सिर्फ कुछ मतभेद हैं। इसके साथ ही जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि पार्टी में एकता है।
सवाई माधोपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जयराम रमेश ने कहा राजस्थान की राजनीति पर भारत जोड़ो यात्रा का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उनका इशारा हाल ही में गहलोत और पायलट की मुलाकात को लेकर था। उन्होंने आगे कहा, ‘कोई लड़ाई नहीं है, सिर्फ कुछ मतभेद हैं।’ अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट का नाम लिये बिना जयराम रमेश ने कहा, ‘दोनों ही पार्टी के धरोहर हैं। राहुल गांधी भी यह बात कह चुके हैं। एक सीनियर हैं, तजुर्बेकार हैं और दूसरे युवा हैं, मशहूर हैं और काफी ऊर्जावान हैं। पार्टी को दोनों की जरूरत है।’
जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कल अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जो बैठक की उसे लेकर मैंने नोटिस किया है कि अब यह साफ है कि राजस्थान की राजनीति पर इस यात्रा का सकारात्मक असर हुआ है। गहलोत और सचिन पायलट दोनों को ही अलग-अलग तजुर्बा है। कल दोनों ही राहुल गांधी के साथ शिमल में था और वहां एक अलग ही भाव था। कांग्रेस एकजुट है।
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के इन दोनों ही बड़े नेताओं के बीच ताजा विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह दिया था। एक न्यूज चैनल से बातचीत में गहलोत ने यह भी कहा था कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि उन्होंने राज्य में सरकार गिराने की कोशिश की थी। इसपर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इससे मैं आहत हुआ हूं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई। गहलोत औऱ सचिन पायलट एक साथ मीडिया के सामने आए। दोनों ही नेताओं ने पार्टी में एकजुटता की बात कही थी।
Add Comment