गहलोत साहब… ‘कुछ फ्री नहीं है, इधर की जेब का पैसा उधर जेब में डाला’, वसुंधरा राजे का CM की योजनाओं पर हमला
Vasundhara Raje attack on Ashok Gehlot scheme : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तनाव बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर हमला बोलकर कहा कि कांग्रेस जनता को मुफ्त योजनाओं का झांसा दे रही है और उनकी एक जेब से पैसा निकालकर दूसरी जेब में डाल रही है।
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों नेता जमकर हमलावर बने हुए हैं। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गहलोत सरकार की योजना की पोल खोलते हुए कहा कि जनता को लग रहा है कि कांग्रेस सरकार मुफ्त में योजना दे रही है, लेकिन ऐसा नहीं है। जनता का पैसा जनता की एक जब से निकालकर दूसरी जेब में डाल रही है। फिर फ्री करने का ढोंग बजा रही है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का वोटर्स को लुभाने का एक फंडा है। जिसे जनता समझ चुकी है।
इधर की जेब का पैसा उधर की जेब में : राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर जमकर सियासी हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों को फ्री योजना का झांसा देकर वाहवाही लूट रही है। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को कुछ भी मुफ्त नहीं दे रही है। बल्कि जनता को बेवकूफ बनाकर उनकी एक जेब से पैसा निकाल कर दूसरी जेब में डाल रही है और कहती है कि सरकार बिजली फ्री दे रही है।
भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रही है कांग्रेस
वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना लगाते हुए कहा कि केवल भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। लोगों को कह दिया कि हम साढ़े 56 करोड रुपए माफ कर रहे हैं। आपकी बिजली भी माफ कर रहे हैं, तो वहीं साढ़े 56 करोड रुपए सर चार्ज से आपसे वसूल किया जा रहा है। आपसे कह दिया कि 100 यूनिट बिजली माफ कर रहे हैं और आप बहुत खुश हो गए। लेकिन कांग्रेस ने सर चार्ज बढ़ाकर आपकी एक जब से पैसा निकाल लिया और दूसरी जेब में डाल दिया। इसमें कांग्रेस सरकार ने कुछ भी नहीं किया। जो भी है सब आपका ही है। लेकिन आप खुश हो जाते हैं। हमें फ्री बिजली मिल गई। लेकिन असलियत में फ्री कुछ भी नहीं है।
72 घंटे में भी लोगों को नहीं मिल रहा है ट्रांसफार्मर
वसुंधरा ने राजस्थान में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में ट्रांसफार्मर खराब होने पर महज 72 घंटे में ट्रांसफर मिल जाता था। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब देख लो ट्रांसफर कितने घंटे में मिलता है। 72 घंटे तो भूल जाओ 72 दिन में भी नहीं मिल रहा है। क्योंकि उनके पास पैसा है ही नहीं। जब पैसा ही नहीं है तो, खरीदेंगे कहां से। बिजली की जरूरत होती है तो, यह बिजली भी नहीं खरीद सकते। उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना लगाते हुए कहा कि यह तो केवल पिटारा खोल खोल कर कह रहे हैं कि फोन फ्री ले जाओ, फ्री खाद ले जाओ, फ्री बिजली ले जाओ। लेकिन जब आपको पता लगेगा कि इन लोगों ने आपके साथ कैसे छल किया है तो, आप भी हैरान हो जाएंगे।
Add Comment