गैस गीजर से गई युवक की जान:बाथरूम में था गैस गीजर का बर्नर, नहाते हुए आई बेहोशी, फिर मौत
घर के बाथरूम में गैस गीजर लगाना बीकानेर के एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। बाथरूम में नहाते हुए गैस गीजर चलते रहने से 23 साल के मोहम्मद अरबाज की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है।
भुट्टा चौराहे पर रहने वाले अजीज अहमद का बेटा अरबाज (23) दिल्ली से बीकानेर आया हुआ था। वो नहाने के लिए सुबह बाथरूम में गया लेकिन काफी समय तक बाहर नहीं आया। परिजनों को चिंता हुई तो गेट को खोला गया। अंदर अरबाज बेहोशी की हालत में था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
खतरनाक है गैस गीजर
एक्सपर्ट का मानना है कि गैस गीजर का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए गैस गीजर के बर्नर को बाथरूम से बाहर लगाना चाहिए। बाथरूम के अंदर बर्नर होने के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड बनती है। बाथरूम का गेट बंद होने के कारण अंदर ही अंदर गैस एकत्र होती है और नहाने वाले के अंदर तक पहुंच जाती है। बेहोशी आती है और फिर पूरे शरीर में फैली गैस मौत का कारण बन जाती है। बीकानेर में पहले भी इस तरह की कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की गैस गीजर के कारण जान गई।
Add Comment