NATIONAL NEWS

गोविंद सिंह डोटासरा की 5 साल में दौलत हो गई तीन गुना, कांग्रेस चीफ की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गोविंद सिंह डोटासरा की 5 साल में दौलत हो गई तीन गुना, कांग्रेस चीफ की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के एफिडेविट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्ति 5 साल में 3 गुना बढ़ गई है। इसके अलावा उनकी पत्नी की आय उनसे अधिक है। गोविंद सिंह डोटासरा के पास नगदी, गाड़ी और अचल संपत्ति है।

सीकर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। इस बीच नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशियों के एफिडेविट में कई चौंकाने वाली बाते सामने आ रही हैं। इधर, गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्ति 5 साल में तीन गुनी बढ़ गई है। इसका खुलासा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट में नामांकन दाखिल करने के दौरान सामने आया। जहां उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए गए एफिडेविट में बताया। इससे पहले 2018 में डोटासरा की संपत्ति दो करोड रुपए थीं।

डोटासरा से अधिक उनकी पत्नी की आय

नामांकन के दौरान डोटासरा ने बताया कि उनकी संपत्ति 5 साल में 3 गुना बढ़ गई है। यह संपत्ति 2018 में 2 करोड़ थी। जो बढ़कर 6 करोड़ से अधिक हो चुकी है। इस एफिडेविट में यह खुलासा भी हुआ कि उनकी पत्नी की आय उनसे अधिक है। एफिडेविट में गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि उनकी आय तीन लाख 91 हजार 460 रुपए हैं। जबकि उनकी पत्नी की आई 11 लाख 97 430 रुपए बताई है। इसके अलावा डोटासरा ने बताया कि उन पर 51 लाख 94 हजार 654 रुपए का कर्ज है। जो उन्होंने एसबीआई की जयपुर ब्रांच से होम लोन के लिए लिया है।

डोटासरा के पास इतनी संपत्ति है

नामांकन दाखिल करते समय डोटासरा ने एफिडेविट में बताया कि उनके पास 2 लाख 41 हजार 500 नगद है। इसके अलावा उनके पास 8 साल पुरानी स्कॉर्पियो गाड़ी, एक रिवाल्वर, पत्नी के पास 60 ग्राम सोना है। उन्होंने बताया कि उनके एसबीआई जयपुर ब्रांच के खाते में 22 लाख 86 हजार रुपए जमा है। एफिडेविट में 59 लाख 67 हजार की चल संपत्ति और बाकी अचल संपत्ति बताई हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी आय दो करोड़ 4 लाख 8 हजार 172 रुपए बताई थी।

पिछले चुनाव में दिनेश जोशी को दी थी शिकस्त

गोविंद सिंह ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से 2018 में जीत हासिल की। उन्होंने साल 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश जोशी को 22,052 वोटों के भारी अंतर से हराया। डोटासरा अभी वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!