बीकानेर, 6 अप्रैल। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का गुरुवार को गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौड़ सभा भवन में अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें, ऐसा करना समाज को और देश के लिए बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति पहचाने और इसका सकारात्मक उपयोग करें। उन्होंने बीकानेर में पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के दौरान के अनुभव सांझा किए और बीकानेर को अपनत्व वाला शहर बताया।
इस दौरान छह न्याति ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अजय गौड़, महामंत्री संजय गौड़, संरक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, विश्वनाथ शर्मा तथा पाराशर नारायण शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।
इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विजय जोशी, द्वारका प्रसाद पारीक, श्रीधर शर्मा, सुनीता गौड़, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक, तहसीलदार शिवप्रसाद गौड़, टीआर शर्मा, पल्लवी शर्मा, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी और गोपाल जोशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Add Comment