फादर्स डे के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर ।लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक एवं केअर सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में ‘ चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता 2024 ‘ का आयोजन किया गया। चार आयु वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता की थीम ‘ सेव एनवायरनमेंट/ स्टॉप चाइल्ड लेबर/माय पापा -माय हीरो ‘ रखी गई थी। मिसेज़ बीकाणा 2024 श्रीमती आशा आचार्य तथा कला शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता श्री भूरमल सोनी प्रतियोगिता के मुख्य जज की भूमिका में उपस्थित थे। कार्यक्रम में युवा साहित्यकार श्री रोशन बाफना का साफा पहनाकर सम्मान भी किया गया, जिन्हें उनकी राजस्थानी कविताओं की पुस्तक ‘ इत्ती सी तो बात है’ कि लिए हाल ही में ‘ नारायण दास तोगड़िया राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में श्री हंसराज डागा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कला- संस्कृति आइकन मिस मूमल 2023 सुश्री गरिमा विजय व मिस मूमल 2024 सुश्री पारुल विजय उपस्थित थे। सीनियर वर्ग में करनाल सोनी प्रथम, दीक्षा गहलोत द्वितीय व प्रणाली व मौसम तृतीय, जूनियर वर्ग में निधि पूगलिया प्रथम व भूमिका सोलंकी द्वितीय, सब- जूनियर वर्ग में वंशिका सोनी प्रथम व खुशाल सुथार द्वितीय, किड्स वर्ग में भाविक पूगलिया प्रथम व डिंपल सेन द्वितीय रहे। सभी बच्चों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन के सचिव श्री आर के शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए व गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर करवाई जाती रहेंगी। कार्यक्रम की मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में श्रीमती राजकुमारी व्यास ने अपनी भूमिका को बख़ूबी निभाकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन व कार्यान्वयन श्रीमती चंचल सेन द्वारा किया गया। पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक की डॉ. पुष्पा शर्मा ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। एम पी एस पी एस संस्था की चेयरमैन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुइया शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Add Comment