चार साल में चौथी बार बदला जेईई-मेन परीक्षा का शेड्यूल:इस बार 5 दिन और 10 पारी में एग्जाम, 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट रजिस्टर्ड
फाइल।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का चार चार में चौथी बार शेड्यूल बदला गया है। इस बार एग्जाम के दिन को घटाकर 5 दिन कर दिया गया है। इन पांच दिन में 10 पारियों में एग्जाम होंगे। इसके लिए देश- विदेश के 333 शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया। इस सर्कुलर में परीक्षा की डेट है। सर्कुलर के अनुसार परीक्षा की डेट्स तो आ गई लेकिन दिन घटा दिए गए हैं।
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहले जारी सर्कुलर के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होनी थी। नए सर्कुलर के अनुसार 24 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद बीई-बीटेक के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बीई-बीटेक की परीक्षा होंगी। 25, 26 एवं 28 जनवरी को जेईई-मेन परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में 5 दिन में 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा होगी।
पहले 6 और 7 दिन में होते थे एग्जाम
साल 2023 में एनटीए ने 6 दिन से 12 पारी में करवाई थी। इससे पहले 2022 में भी 6 दिन 12 पारी। लेकिन, 2021 में ये एग्जाम 7 दिन का किया और 14 पारी में परीक्षा ली गई। लेकिन इस बार स्टूडेंट ज्यादा होने के बाद भी दिन घटाकर 5 कर दिए गए हैं। इस साल जेईई-मेन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लाखों में बढ़ी है। 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। पिछले साल की तुलना में करीब पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने जनवरी जेईई मेन के लिए आवेदन किया है। ऐसे में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से कंपीटिशन भी टफ होगा। पिछले साल 8 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, ये परीक्षा 6 दिनों में 12 शिफ्टों में हुई थी।
बढ़ सकते है परीक्षा सेंटर
इस साल परीक्षा शहरों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में लगभग बराबर ही है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ सकती है। अभी केवल बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा जो कि 24 जनवरी को द्वितीय शिफ्ट में होने जा रही है, केवल इसी परीक्षा के एडवांस सिटी जारी की गई है। इसके बाद की तिथियों के परीक्षा शहरों की जानकारी तिथियों के अनुरुप जेईई-मेन वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसका इंतजार लाखों विद्यार्थी कर रहे हैं।
Add Comment