NATIONAL NEWS

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आयोजनों पर भी रहेगा व्यापार मंडल का फोकस : कल्याणी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी का एपेक्स ग्रुप हॉस्पिटल्स के रानीबाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । ज्ञात रहे गत जुलाई माह में हुए व्यापार मंडल के चुनाबों में 46 संस्थाओं ने मतदान कर कल्याणी को अध्यक्ष निर्वाचित किया था । अध्यक्ष कल्याणी ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के व्यापारिक व औद्योगिक विकास को सशक्त बनाना है लेकिन हमारा यह भी पूरा प्रयास रहेगा कि हमारा हर व्यापारी एवं उद्यमी बन्धु स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सशक्त बने । इसके लिए व्यापार मंडल एपेक्स हॉस्पिटल के साथ मिलकर अनेक चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगा जिससे बीकानेर के व्यापारी ओर उद्यमी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके । साथ ही सभी संस्थाओं से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ने का आव्हान भी किया जाएगा । एपेक्स हॉस्पिटल के रीजनल हैड आशीष जी शर्मा द्वारा व्यापार उद्योग मंडल से जुड़े रहने व जब भी कोई स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना हो उसके लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!