बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था के 10 रीजन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आज महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा श्री जैन पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमें लगभग 1000 विद्यार्थियों तथा स्टाफ मेंबर्स ने भाग लिया। इसको 4 से 12 साल 13 से 24 साल और 25 से 70 साल तक की आयु सीमा के तीन वर्गों में आयोजन करवाया गया । विद्यार्थियों द्वारा डाक्टर एवं उनकी सेवाएं,फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मानसिक स्वास्थ्य मामले,वैश्विक स्वास्थ्य,
स्वस्थ जीवन शैली,
स्वस्थ पर्यावरण आदि विषयों पर बहुत सुंदर चित्रकारी की गई।
आज इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रूपसी सिपानी ,स्टाफ मेंमबर मीना जैन मैम , एक्टिविटी इंचार्ज गुंजन शर्मा मैम,
आर्ट एंड क्राफ्ट के अजित सर, बीकाणा वीरा केंद्र की अध्यक्षा श्रुति बोथरा, सचिव मनीष डागा, कोषाध्यक्ष मिथिला भूरा, ट्रस्टी चारु नाहटा ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया बच्चों के द्वारा बनाई गई ड्राइंग बहुत ही सुंदर थी किसी एक का चयन कर पाना वीरा बहनों के लिए बहुत ही मुश्किल था ।
Add Comment