NATIONAL NEWS

चित्तौड़गढ़ में कांच की आड़ में अवैध अफीम व डोडा चूरा का परिवहन करते दो गिरफ्तार, 8.4 किलोग्राम अवैध अफीम वह 890 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


चित्तौड़गढ़।कांच की आड़ में अवैध अफीम व डोडाचूरा परिवहन करते 2 गिरफ्तार, 8.4 किलोग्राम अवैध अफीम व 890 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को आज बड़ी सफलता मिली है । मूखबीर से मिली सूचना के अनुसार निम्बाहेडा की तरफ से आने वाले एक ट्रक में मादक पदार्थ भरा हुआ है जो अथवा उदयपुर अजमेर मार्ग की तरफ जा सकती है। जिसे जल्दी नहीं पकड़ा गया तो खुर्द-बुर्द हो सकता हैं। सूचना विश्वसनीय होने के कारण कार्यवाही के लिए श्री कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम श्री यशवत सौलकी थानाधिकारी पुलिस थाना निकुम्भ एवं पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ / मंगलवाड की टीम ने विभिन्न स्थानों पर आसूचना संकलन एवं नाकाबंदी प्रारम्भ की। इसी क्रम में निकुम्भ थानाधिकारी श्री यशवत सौलाकी द्वारा निकुम्म थानांतर्गत मालनखेडी गाँव पर नाकबन्दी प्रारम्भ की गई। मुताबिक सूचना के एक ट्रक आरजे 14 जीबी 8229 निम्बाहेडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर चालक व खलासी ने ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा | टीम ने ट्रक के चालक और खलासी से उनके नाम पते पूछे तो चालक ने अपना नाम मोहम्मद आदिल पिता कालू खा उर्फ शकील अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी मण्डिया रोड शिवनगर पुलिस थाना कोतवाली, जिला पाली व खलासी ने अपना नाम दिपेश पिता जोहरीलाल, जाति साहूकार (साठिया) उम्र 19 वर्ष निवासी मण्डिया रोड, विकास नगर पुलिस थाना कोतवाली पाली जिला पाली होना बताया। पुलिस टीम ने सूचना के मुताबिक ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि ट्रक में स्कीम बनाकर 2 पार्ट बना रखे थे। ट्रक के ऊपरी पार्ट में कांच भरा हुआ था और नीचे के पार्ट में 48 कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ था जिसमें से एक कट्टे में अफीम भरी हुई थी। चालक च खलासी से उक्त अफीम व डोडाचूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने के बारे में लाईसेंस / अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिससे पुलिस टीम ने उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया । उक्त अफीम व डोडाचूरा का मौके पर वजन किया तो 8.4 किलोग्राम अफीम व 890 किलोग्राम डोडाचूरा हुआ। पुलिस ने उक्त अफीम डोडाचूरा व ट्रक को वजह सबूत जब्त कर लिया। उक्त अभियुक्तगणों से अवैध अफीम व डोडाचूरा के बारे में पूछताछ जारी है। अभियुक्तगों के खिलाफ पुलिस थाना निकुम्भ पर प्रकरण संख्या 32 / 22 अन्तर्गत अपराध धारा 8 / 15, 18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान फुलचन्द ट्रैलर थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा द्वारा किया जा रहा है। उनके अनुसार इस कार्यवाही में भूपेंन्द्र सिंह हैडकानि 1018 व दिनेश कुमार कानि 698 का विशेष योगदान रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!