छात्रवृति योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 जून
बीकानेर,24 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में लंबित आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थी के अपने स्तर पर लंबित आवेदन पत्र तत्काल शिक्षण संस्थान के माध्यम से जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षण संस्थाओं को भी विद्यार्थियों से संपर्क कर आवेदन 28 जून तक जिला कार्यालय को सूचित करना होगा। शिक्षण संस्था स्तर पर भी किसी भी विद्यार्थी का आवेदन लंबित नहीं रहे तथा छात्रवृत्ति पोर्टल पर लंबित आवेदनों की संख्या शून्य हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। नियत तिथि तक आवेदन जमा न होने की स्थिति में विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Add Comment