छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक करना होगा
बीकानेर, 23 सितम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केन्द्रीय प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि अब तक बहुत कम संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने उल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का आह्वान किया है। निर्धारित तिथि के पश्चात छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्वतः ही बंद हो जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी की जिम्मेदारी होगी।
Add Comment