जगत गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी विशेष विमान से जायेगे दिल्ली
बीकानेर:- बीकानेर के गंगाशहर में 19 से 27 नवंबर तक जगत गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है जिसका आज षष्टम दिवस था।कल शनिवार को महाराज दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। महाराज जी के शोशल मीडिया प्रभारी आशीष तिवाड़ी ने बताया कि गुरु जी कल सुबह 10 बजे चार्टेड प्लेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगे और वहां पर वेद वेदांत पद्मविभूषण जगगुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी एक साहित्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।उसके बाद वापस उसी चार्टेड प्लेन से दोपहर में बीकानेर पधारेंगे और श्री राम कथा करेगे।
Add Comment