बीकानेर : राजस्थान दिवस और रामनवमी के अवसर पर भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों और मोहल्लों में जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है ।
इसी कड़ी का पहला कार्यक्रम वार्ड नंबर 7 में स्थित शिवा बस्ती में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. शेखावत ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया वहीं बदहाल कानून व्यवस्था, पेपर माफिया और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में पहुंचने पर शिवा बस्ती के स्थानीय निवासियों ने शेखावत का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । साथ ही इस क्षेत्र में पेयजल की भयंकर समस्या , सड़क और सीवरेज की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की ।
शेखावत के कार्यालय प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी मोहल्लों एवं कॉलोनियों में शेखावत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसमें केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं के संबंध में आमजन को अवगत कराएंगे साथ ही पूरे इलाके की जन समस्याओं का एकत्रीकरण कर उनके निराकरण की दिशा में प्रयास करने की योजना बनाई गई है ।
Add Comment