“उस CI राणा को सस्पेंड किया या नहीं”, DGP के सीधे सवाल से एक बार सकपका गए पाली SP, फिर पाली के SP ने DGP को बताया-“अभी तक सीआई को नहीं किया निलंबित”, DGP ने CI मनोज राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के दिए SP को निर्देश, इसके बाद VC में जुड़े सभी रेंज आईजी और SP से DGP ने कहा-“आपको पता तो चल ही गया होगा मैंने क्यों सीआई को निलंबित करने के लिए बोला है”, DGP ने कहा “करप्शन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति सभी ध्यान रखें”, पाली में पोस्टेड मनोज राणा के खिलाफ सीआईडी सीबी कर रही है एक मामले में जांच
Pali: थानाधिकारी मनोज राणा निलंबित
गंभीर आरोपों के विरूद्ध विभागीय जांच के बाद कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने किए आदेश जारी, कुछ दिन पूर्व हत्या के मामले को लेकर भी लगे थे मिलीभगत के आरोप, रायपुर थाने से भी कर दिया ट्रांसपोर्टनगर थाने ट्रांसफर, निलंबन को लेकर मुख्यालय किया पुलिस लाइन पाली
Add Comment