एक यात्री से 1502.400 ग्राम सोना किया बरामद, एयर अरबिया की फ्लाइट से शारजाह से जयपुर आया था यात्री, शक के आधार पर यात्री की बारीकी से की गई जांच, यात्री ने जींस पैंट और अंडरवियर के अंदर छिपाया हुआ था सोना, पॉलीथीन पाउच के अंदर पेस्ट के रूप में लपेटा हुआ था सोना, 99.50 फीसदी शुद्धता के सोने का बाजार मूल्य है 73,01,664 रुपए, यात्री को गिरफ्तार कर कस्टम अधिकारी कर रहे पूछताछ, कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में की गई कार्रवाई, सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल द्वारा किया गया कार्रवाई का नेतृत्व
Add Comment