DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशियों से ठगी का मास्टरमाइंड:फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक-युवतियों को काम पर रखता

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशियों से ठगी का मास्टरमाइंड:फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक-युवतियों को काम पर रखता

जयपुर

जयपुर के मुहाना इलाके में कॉल सेंटर से पकड़े गए थे युवक-युवतियां। - Dainik Bhaskar

जयपुर के मुहाना इलाके में कॉल सेंटर से पकड़े गए थे युवक-युवतियां।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार सुबह करीब 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विदेश भाग रहे एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर से शारजाह (यूएई) निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ईडी की टीम ने उसे जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी को ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जाएगी।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले ईडी ने राजस्थान में अलग-अलग जगहों से ऑपरेट हो रहे कॉल सेंटर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इन सेंटर पर विदेशी लोगों के साथ ठगी की शिकायत दर्ज की गई। जो ईडी को विदेश मंत्रालय की ओर से मिली थी। इस पर ईडी ने राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की मदद से रेड की थी।

इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था। जयपुर में श्याम नगर, सोडाला और मुहाना में ये फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे। इन कॉल सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी रफीक खान की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपी रफीक खान भी ईडी की रडार पर था।

ईडी को सोमवार सुबह जानकारी मिली की आरोपी रफीक खान अपना व्यापार समेट कर विदेश भागने की तैयारी कर रहा है। इस पर आज सुबह से ईडी की टीम एयरपोर्ट पर तैनात थी। आरोपी करीब 7.45 पर एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसे ईडी ने कस्टम अधिकारियों की मौजूदगी में पकड़ लिया। उसे ईडी के ऑफिस में लेकर आए। जहां उसके गिरफ्तार किया गया।

करीब एक महीने पहले मुहाना इलाके में कॉल सेंटर से युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

करीब एक महीने पहले मुहाना इलाके में कॉल सेंटर से युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया था।

विदेश में बैठे लोगों को देते थे झांसा करते थे ठगी

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग कॉल सेंटर खोल कर उसमें अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक और युवतियों को भर्ती करते थे। उनसे विदेश में फोन कॉल करवाते और अपना कम ब्याज का प्लान उन लोगों को बताया करते थे। जो लोग इन के झांसे में फंसते। उनसे लोन पास करने के बदले अच्छी रकम ठग लिया करते थे। ये लोग देश के बाहर कई विदेशी लोगों के साथ यह ठगी कर चुके हैं।

देश में नहीं होती एफआईआर

इस तरह की ठगी की एफआईआर नहीं होने पर इन का खेल चलता रहता। इन लोगों को पता नहीं था कि विदेश मंत्रालय ने लोकल पुलिस को इस तरह की ठगी विदेशियों के साथ होने की जानकारी दे दी है। विदेश मंत्रालय ने पुलिस, ईडी और इंटेलिजेंस को यह जानकारी साझा की थी। इस पर लगभग सभी टीमें इन कॉल सेंटरों तक पहुंची। इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। रफीक खान ने पुलिस से बचने के लिए लोकल युवती और युवकों को इस कॉल सेंटर में नौकरी पर लगा रखा था।. जिनका काम केवल विदेशियों को कम ब्याज पर पैसा लेने के लिए तैयार करना था। जैसे ही विदेशी तैयार होता कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग उनके ऊपर बैठे लोगो को जानकारी देते। इसके बाद ये लोग उनसे ठगी किया करते थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!