NATIONAL NEWS

जयपुर में कैबिनेट मंत्री और मेयर ने उठाया कचरा:सौम्या गुर्जर-राज्यवर्धन राठौड़ ने ने झाड़ू लगाकर सफाई की, बोले- शहर को स्वच्छ बनाना है

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में कैबिनेट मंत्री और मेयर ने उठाया कचरा:सौम्या गुर्जर-राज्यवर्धन राठौड़ ने ने झाड़ू लगाकर सफाई की, बोले- शहर को स्वच्छ बनाना है

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर जयपुर में भी दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पूरे शहर में प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों और मंदिरों में 5 लाख दीप जलाए जाएंगे। इसको लेकर नगर निगम ग्रेटर की ओर से 2 जनवरी से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। सफाई अभियान के तीसरे दिन वैशाली नगर में पार्कों की सफाई का काम शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने वार्ड 64 स्थित रोज गार्डन में झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने तगारियों में पार्क का कचरा उठाकर उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला।

रानीसती नगर स्थित रोज गार्डन में कैबिनेट मंत्री के साथ मेयर, कई कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ ही आमजन लोग भी पहुंचे। इन लोगों ने पार्क के कौने-कौने में उगी झाड़ियां-कंटीले पौधे और पार्क में पड़ी पेड़ों की पत्तियों-टहनियों को हटाया और झाड़ू लगाकर पार्क को साफ किया। इस दौरान जमा हुए कचरे को खुद मंत्री और मेयर ने तगारी में भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला।

कैबिनेट मंत्री के साथ मेयर, कई कार्यकर्ताओं, नगर निगम के कर्मचारियों ने पार्क में उगी झाड़ियां, कंटीले पौधे और पेड़ों की पत्तियों-टहनियों को हटाया।

कैबिनेट मंत्री के साथ मेयर, कई कार्यकर्ताओं, नगर निगम के कर्मचारियों ने पार्क में उगी झाड़ियां, कंटीले पौधे और पेड़ों की पत्तियों-टहनियों को हटाया।

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करवाया है। उसमें न केवल हम बल्कि देश की जनता भी सहभागिता दे रही है। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने जो ये संदेश दिया है, उनका मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छ बनाना है।

मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जयपुर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले हम विशेष सफाई अभियान चलाकर जयपुर शहर को साफ-सुथरा करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में केवल नगर निगम ही नहीं बल्कि आमजन, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों और धर्मगुरुओं का भी सहयोग ले रहे हैं।

पहले दिन की थी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई
इससे पहले इस अभियान के पहले दिन जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्ति और उसके आसपास के इलाके की सफाई करके इस अभियान की शुरुआत की थी। उस दिन अम्बेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, स्टेच्यू सर्किल स्थित मूर्ति, नगर निगम स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की सफाई का काम किया।

22 जनवरी को होगा दीपोत्सव
नगर निगम जयपुर की ओर से 22 जनवरी को जयपुर में दीपावली जैसी सजावट करवाई जाएगी। इस दिन पूरे शहर में प्रमुख चौराहों, सरकारी भवनों और मंदिरों में 5 लाख दीपक जलाए जाएंगे। मंदिरों, प्रमुख सरकारी भवनों और चौराहों पर विशेष रोशनी (सजावट) की जाएगी। इसके साथ ही व्यापार मंडलों और सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे भी बाजारों और अपने प्रतिष्ठानों पर रोशनी करवाएं। सभी प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!