जयपुर में जीजा ने गला दबाकर की साले की हत्या:शराब पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा, कार में लाश छोड़कर घर भागा
रामनगरिया इलाके में जीजा दिनेश ने साले राजू की गला दबाकर हत्या कर दी। कार में लाश छोड़कर भाग निकला।
जयपुर में शराब पार्टी के दौरान जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी। प्रोपर्टी कारोबार में हुए विवाद में गला दबाकर साले को मार दिया। कार में साले की लाश छोड़कर हत्यारा जीजा फरार हो गया। रामनगरिया थाना पुलिस को शुक्रवार शाम कार में उसकी लाश मिली। शनिवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करना सामने आया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच के बाद शनिवार देर रात साले की हत्या के मामले में उसके जीजा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पैसों के लेन-देन में मर्डर करना स्वीकार किया है।
DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि हत्या के मामले में दिनेश मीणा (44) निवासी बीलवा शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने साले राजूलाल मीणा (34) निवासी गोनेर रोड हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर का मर्डर किया था। घटनाक्रम के मुताबिक, दोनों जीजा-साला प्रोपर्टी का कारोबार करते है। जीजा दिनेश प्रोपर्टी कारोबार के एक लाख रुपए साले राजू से मांगता था। शुक्रवार दोपहर को दोनों ने महल रोड पर कार में शराब पार्टी की। शराब पार्टी के दौरान साले-जीजा में रुपयों की बात को लेकर विवाद हो गया।
प्रोपर्टी कारोबार करने वाले राजूलाल मीणा की उसके जीजा दिनेश मीणा ने गला दबाकर कार के अंदर हत्या कर दी।
हत्या कर कार में शव छोड़कर भागा
SHO रामनगरिया राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि झगड़ा होने पर दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। गुस्से में जीजा दिनेश ने साले राजू का गला दबा दिया। गला दबाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साले राजू की हत्या के बाद कार में लाश छोड़कर मौके से फरार हो गया। शुक्रवार रात तलाशते हुए पहुंचे परिजनों को अक्षय पात्र चौराहे पर बेहोशी की हालत में राजू कार में मिला। परिजनों ने उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीजा बोला- मारकर घर चला गया था
DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का पता चला। पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ASI गंगासहाय और कॉन्स्टेबल राजेश चौधरी को तुरंत हत्या की गुथी सुलझाने के लिए लगाया गया। जांच में पता चला कि शुक्रवार दोपहर से ही जीजा दिनेश और साले राजू की शराब पार्टी चल रही थी। संदिग्ध मानकर जीजा दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी जीजा ने अपना जुर्म कबूल किया। बोला- शराब पार्टी के दौरान प्रोपर्टी कारोबारी में 1 लाख रुपए की लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में साले राजू का गला दबाकर मारने के बाद वह अपने घर चला गया।
Add Comment