जयपुर में ज्वेलर पर गोलियां चलाने वाले हार्डकोर बदमाश:हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं फोटो, पुलिस 65 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई
फायरिंग करने वाला राहुल यादव, राकेश यादव का भतीजा है। राहुल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की फोटो पोस्ट करता है।
2 हिस्ट्रीशीटर आते हैं और एक ज्वेलर के घर में घुसकर उसपर फायरिंग करते हैं। ज्वेलर के पैर में गोली लग जाती है। इसके बाद दोनों बदमाश बड़े ही आराम से फरार हो जाते हैं। यह मामला राजस्थान के किसी पिछले जिले के ग्रामीण इलाके का नहीं है। जयपुर शहर का मामला है। घटना के 65 घंटे बाद भी जयपुर पुलिस सीकर, दिल्ली-हरियाणा की खाक छान रही है। दोनों बदमाशों की पहचान होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
30 जुलाई की शाम विद्याधर नगर स्थित सन साइन सिद्धार्थ बिल्डिंग में ज्वेलर नवीन सोनी की जान लेने का प्रयास किया गया था। श्रीमाधोपुर का रहने वाला राहुल यादव और जमवारामगढ़ (जयपुर) के रहने वाले देवा ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है। उधर, डॉक्टरों ने नवीन के पैर से गोली निकाल दी है। सीकर रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
अब तक की जांच में सामने आया है कि श्रीमाधोपुर के लिसाडिया कस्बे में रहने वाले राकेश यादव के कहने पर दोनों बदमाशों ने नवीन पर फायरिंग की थी। फायरिंग करने वाला राहुल यादव, राकेश यादव का भतीजा है। दोनों श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही है। वहीं, सीकर पुलिस से जयपुर पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया- मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीएसटी की टीमों को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। तीनों बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही हैं। इसके लिए संबंधित जिला पुलिस की भी मदद ली जा रही है। राकेश और राहुल यादव दोनों ही हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनके पुराने रिकॉर्ड को अन्य जिलों की पुलिस से मांगा गया हैं।
ज्वेलर पर फायरिंग करने वाले राहुल यादव और देवा अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
बदमाशों के ठिकानों पर रेड मार रही पुलिस
कैलाश बिश्नोई ने बताया- बदमाशों के घर और अन्य ठिकानों पर पुलिस टीम तैनात की गई है। वहीं, बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें निरंतर रेड कर रही है। ये दोनों बदमाश सोशल मीडिया पर भी हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर चुके हैं। दोनों चाचा-भतीजे के खिलाफ 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाशों ने रैकी करने के बाद बिल्डिंग की 5वीं मंजिल में घुस कर फायरिंग की।
इन दोनों बदमाश का इरादा केवल डराने था। क्योंकि इन लोगों ने जितने भी फायर किए। वह सभी कमर से नीचे किए। ये लोग पीड़ित नवीन सोनी को धमकाकर रंगदारी मांगना चाहते थे। नवीन सोनी ने कभी राकेश यादव को सीरियस नहीं लिया। इसके कारण इन बदमाशों ने केवल दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी स्थित सनसाइन सिद्धार्थ अपार्टमेंट। इसी के पांचवें फ्लोर पर फायरिंग हुई।
हरियाणा- दिल्ली तक पहुंच गई टीमें
जयपुर पुलिस इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए इस समय हरियाणा, दिल्ली और सीकर के ठिकानों पर दबिश दे रही है। विद्याधर नगर सीआई अजयकांत रतूडी ने बताया- तकनीकी आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान होने पर इन बदमाशों के पीछे पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जब तक ये बदमाश गिरफ्तार नहीं होंगे। हमारी पुलिस टीमें इनके पीछे लगी रहेंगी।
इन लोगों की अगर किसी ने मदद की तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राकेश, राहुल और देवा की तलाश के लिए पुलिस टीम हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, यूपी में कैम्प कर रही है। जल्द ही ये तीनों बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे। पूरा मामला रुपयों के लेन देने के विवाद से जुड़ा लग रहा है। हालांकि बदमाशों के पकड़ने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
जानकारी के अनुसार राकेश यादव के खिलाफ सीकर, जयपुर ग्रामीण और जयपुर में मारपीट, लूट, हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज हैं। यह जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना इलाके में सरपंच की हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। जेल से बाहर आने के बाद चौमूं थाना पुलिस ने इसे हथियारों के साथ पकड़ा था। सीकर पुलिस द्वारा राहुल और राकेश पर 10-10 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी है।
ज्वेलर नवीन सोनी सीकर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।
रंगदारी, दहशत फैलाना लोगों को डरारक कर पैसा लेने का काम करते हैं
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि ये राकेश यादव और राहुल यादव अपने दोस्तों के साथ मिल कर लोगों को धमकी दिया करते हैं। व्यापारियों को फोन पर धमकी दे कर पैसा वसूल करते है। पैसा नहीं देने पर उन के घर और कार्यालय में फायरिंग करवा देते हैं। इससे पीड़ित दहशत में आकर इन्हे पैसा दे देता हैं।
ये लोग लोगों को आश्वासन देते हैं कि अगर तुम मुझे पैसा दोगे तो कोई दूसरा व्यक्ति तुम्हे परेशान नहीं करेगा। लेकिन नवीन को इनकी धमकियों का कोई फर्क नहीं पकड़ा उसने इसे हलके में लिया। जिस के चलते राकेश यादव को लगा की उसकी सीकर,जयपुर,जयपुर ग्रामीण में इस से धमक खत्म हो जाएगी। इस पर राकेश ने अपने भतीजे को फायरिंग करने के लिए भेजा। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही हैं। जल्द तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Add Comment