जयपुर में डीसचैंपियनशिप की ओर से नृत्य प्रतियोगिता आयोजित


जयपुर : जयपुर में डीसचैंपियनशिप की ओर से नृत्य प्रतियोगिता आयोजीत हुई ।इसका ऑडिशन राजस्थान के सभी शहरों में लिए गए इसका फाइनल 25 फरवरी 2023 को तक्षशिला बिजनेस स्कूल पटेल मार्ग सेक्टर नंबर 9 मानसरोवर जयपुर में किया गया। इसके ग्रैंड फिनाले के विजेता ग्रोवी इंडिया रहे इन को प्रथम पुरस्कार ₹21000/- देकर नवाजा गया और एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई द्वितीय पुरस्कार ₹11000/- हर्ष जागा को दिया गया तृतीय पुरस्कार 5100/- रोहित नायक इनको भी चमचमाती ट्रॉफी दी गई और । इसमें टॉप टेन भी निकाले गए उन सभी को भी चमचमाती ट्रॉफी से सम्मान किया गया। इसके जजमेंट मशहूर कोरियोग्राफर अमेजिंग डांस ग्रुप डायरेक्टर श्री संजय प्रजापत जी इंटरनेशनल डांस कंपटीशन विनर ,श्री किरण कुमार कॉली जी डांस दीवाने फेम,श्री वेद प्रकाश अल्लाह जी डांस दीवाने फेम के द्वारा लिया गया। इसके आयोजक कर्ता पैशन डांस स्टेप्स डायरेक्ट श्री विशाल कटारिया धानका, स्ट्रीट डांस एकेडमी डायरेक्टर श्री सोनू सिंह मल्होत्रा, श्री दीपांशु कंदानी , डांस मेनिया डांस डायरेक्टर श्री लोकेश कुमार ।मुख्य अतिथि में सुरेस कुमार चंद्रसेन पवार अध्यक्ष , श्रीमती सरिता शर्मा ,श्रीमती दिव्या पाबरी ,श्री किशन सैनी श्रीमती सुमन शर्मा , गेस्टश्रीमती सुनीता छाबड़ा , मीडिया पार्टनर राज मीडिया चुनिंदा प्रतिभागियों को
सेमीफाइनल राउंड मैं ट्रॉफीज दी गई। फाइनल में प्रथम नगद पुरस्कार 21000/- द्वितीय नगद पुरस्कार 11000/- तृतीय नगद पुरस्कार 5100/- , ट्रॉफी ओर सर्टिफिकेट और गिफ्ट भी दिए गए गिफ्ट दिए गए।

Add Comment