NATIONAL NEWS

जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला:इंश्योरेंस कंपनी में काम पर जा रहा था युवक, लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला:इंश्योरेंस कंपनी में काम पर जा रहा था युवक, लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा

ट्रक के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर खून फैल गया। - Dainik Bhaskar

ट्रक के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर खून फैल गया।

जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर दुर्घटना थाना साउथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जयपुरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा मानसरोवर थाना इलाके में वंदे मातरम सर्किल के पास हुआ।

दुर्घटना थाना साउथ के एएसआई गिरधारी लाल मीणा ने बताया कि स्कूटी सवार युवक यश जनयानी (22) निवासी मालवीय नगर बुधवार सुबह 11.15 बजे से वंदे मातरम सर्किल पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के कुचलने से यश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। सूचना पर दुर्घटना थाना पुलिस और मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मानसरोवर थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

गिरधारी लाल मीणा ने बताया कि हादसे में मरने वाले युवक के मोबाइल में मिले नंबरों से परिवार को घटना की जानकारी दी गई और शव को 108 एंबुलेंस की मदद से जयपुरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसे के बाद लोगों ने स्कूटी को साइड में खड़ा किया और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया।

हादसे के बाद लोगों ने स्कूटी को साइड में खड़ा किया और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया।

ओवर स्पीड ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला
स्थानीय निवासी मुकेश चौधरी ने बताया कि यहां पर कॉलोनी से निकलते ही महिमा एंजेला सर्किल है, जिस पर ओवर स्पीड में ट्रक, बस और कार चलती है। ऐसे में कॉलोनी के अंदर से आने वाला व्यक्ति कई बार इनकी चपेट में आ जाता है। आज भी ऐसा ही हुआ था। स्कूटी सवार युवक जैसे ही मैन चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रहे स्क्रैप से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हम लोगो ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर मानसरोवर थाना पुलिस को सौंप दिया।

मुकेश चौधरी ने बताया कि इस सर्किल पर आए दिन एक्सीडेंट होते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस और जेडीए के अधिकारी हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था यश
मृतक यश मानसरोवर स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में काम किया करता था। वह सुबह घर से ऑफिस जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सतीश राजस्थान यूनिवर्सिटी में पीएस के पद पर काम करते हैं, जबकि बड़ा भाई बेंगलुरु में इंजीनियर है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!